जनसुनवाई में उठी पुलिया और नाली निर्माण की मांग, जलभराव से ग्रामीण परेशान

20

 

रेवांचल टाईम्स – मण्डला, जिले के विकास खण्ड बिछिया की ग्राम पंचायत रामनगर के ग्राम चिखली टोला के ग्रामीणों ने कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचकर पुलिया एवं नाली निर्माण की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि अंजनिया-रामनगर नवीन रोड निर्माण के दौरान निर्माण एजेंसी द्वारा जहां पुरानी पुलिया स्थित थी, वहां नई पुलिया का निर्माण नहीं किया गया। इससे वर्षा जल की समुचित निकासी बाधित हो रही है और पानी घरों में घुसने लगा है।

ग्रामीणों का कहना है कि एक स्थानीय व्यक्ति के आपत्ति करने पर एजेंसी ने पुलिया निर्माण कार्य रोक दिया और यह कहते हुए मना कर दिया कि उनके नक्शे में उस स्थान पर पुलिया प्रस्तावित नहीं है। इस निर्णय के विरोध में ग्रामवासियों द्वारा आंदोलन किया गया, जिस पर मौके पर नायब तहसीलदार, पटवारी, हिरदेनगर पुलिस प्रशासन, सरपंच, जनपद सदस्य एवं एजेंसी ठेकेदार उपस्थित हुए। उन्हें आश्वासन दिया गया कि डेढ़ मीटर गहराई एवं डेढ़ मीटर चौड़ाई की पक्की नाली का निर्माण वर्षा ऋतु प्रारंभ होने से पूर्व कर दिया जाएगा।

अधूरा निर्माण, बढ़ती समस्या
ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य शुरू तो किया गया, परंतु नाली निर्माण अधूरा ही छोड़ दिया गया, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और घरों में पानी घुस रहा है। समस्या की जानकारी सरपंच महोदय को दी गई, जिनके निजी प्रयासों से नाली की खुदाई कराई गई, किंतु वह भी पर्याप्त नहीं है।

नहर में मलवा भरने से जलभराव और गंभीर
वही ग्रामीणों ने बताया कि चिखली जलाशय से निकलने वाली नहर में मिट्टी एवं मलमा भरने के कारण नहर पूरी तरह से बंद हो गई है। उक्त नहर का पानी भी मोहल्ले की ओर आकर जमा हो रहा है, जिससे जलभराव और अधिक गंभीर हो गया है।

ग्रामीणों की मांग
जनसुनवाई में ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि जहां पूर्व में पुलिया थी, वहां शीघ्र नई पुलिया का निर्माण कराया जाए एवं नहर की सफाई करवाई जाए, जिससे वर्षा जल की निकासी पूर्ववत बनी रहे और ग्रामीणों को जलभराव से राहत मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.