मानवाधिकार एक निष्पक्ष और न्यायपूर्ण दुनिया की नींव है: डॉ. प्रियंका चक्रवर्ती

4

रेवांचल टाईम्स – मंडला, शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर मैं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी सी मेश्राम के मार्गदर्शन में और राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रियंका चक्रवर्ती के संयोजन में मानव अधिकार दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ प्रियंका चक्रवर्ती के द्वारा मानव अधिकार का विस्तार पूर्वक विवरण दिया गया एवं अपने वक्तव्य में कहा कि मानव अधिकारों के हनन को रोकना है तो भारत के समस्त नागरिकों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा और स्वयं जागरूक होने के साथ-साथ आपसे जुड़े जितने भी लोग हैं जिन्हें उनके अधिकारों की जानकारी नहीं है उनको भी जागरूक करना होगा और कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि यदि हमें अधिकारों को सुरक्षित रखना है तो हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी करना होगा और एक जिम्मेदार नागरिक बनकर हम विकसित भारत के सपने को पूरा कर सकते हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. जी.सी. मेश्राम के द्वारा अपने उद्बोधन में मानव अधिकार की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। एनएसएस प्रभारी डॉ.जे.एस.उर्वेती के द्वारा अपने उद्बोधन में मानव अधिकार के अंतर्गत जीने के अधिकार पर विस्तृत रूप से छात्राओं को अवगत करवाया। डॉ.नवल सिंह लोधी के द्वारा शिक्षा के अधिकार पर अपने विचार व्यक्त किए गए। छात्र प्रवीण कुमार ठाकुर के द्वारा मानव अधिकार और मौलिक कर्तव्य पर अपने विचार व्यक्त किए। छात्रा कुमारी सुषमा परते के द्वारा भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों पर विस्तृत रूप से अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन श्री राहुल विश्वकर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया महाविद्यालय से प्रो. मुकेश कुमार बघेल, डॉ ज्योति सिंह, डॉ जे एस उर्वेती, डॉ राम सिंह धुर्वे, डॉ राजेश मासतकर, डॉ. दीप्ति तोमर, डॉ नवल सिंह लोधी, डॉ. कुलभूषण रजक, प्रो रविन चौहान, डॉ निगहत खान, डॉ संजीव सिंह, डॉ रवि यादव, श्रीमती रश्मि जैन, श्री नरेंद्र राहंगडाले , श्रीमती शिवांगी राय, डॉ लक्ष्मी सिंह राजपूत, कुमारी कोकल खंडेलवाल, कुमारी कुसुम मरावी, श्री अमित सेन, श्रीमती विमला वाल्के, श्रीमती सुधा कुमरे, मनीष साहू, श्री अमित यादव, कुमारी रिया अवधवाल और समस्त अधिकारी और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.