मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, भोपाल ने बुधवार 11 दिसम्बर, 2024 ” 26 मामलो में लिया संज्ञान ” दो मामले मंडला के जिनमे माँगा जवाब
रेवांचल टाईम्स – मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ” 26 मामलों में” संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।जिसमे 2 मामले मण्डला जिले के हैं। आयोग ने संबंधितों से जवाब मांगा है।
मण्डला -जिले के 2 मामले जो समाचार पत्रों मे प्रकाशित हुए थे जिसमें प्रथम दृष्टया मानव अधिकार का उल्लंघन है ऐसे मामले को संज्ञान मे लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। इस बात की जानकारी कार्यालय प्रभारी म. प्र. मानव अधिकार आयोग-मित्र, शिकायत प्रकोष्ठ शाखा मण्डला के वरूण विकास नीखर ने दी है।
विकलांग वृद्ध महिला के वर्षों पुराने कब्जे पर चला बुलडोजर
मंडला जिले में एक वृद्ध असहाय निरक्षर विकलांग 70 वर्षीय महिला को परेशान करने का मामला प्रकाश में आया है। घुबरी तहसील के ग्राम खेड़ाखुदरा की निवासी वृद्ध असहाय निरक्षर विकलांग 70 वर्षीय महिला द्वारा कलेक्टर एवं एडीशनल एसपी से शिकायत करते हुए बताया गया कि उसके शिक्षक भाई एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता भाभी के कहने पर उसकी 50 वर्षों से काबिज जमीन पर बगैर पूर्व सूचना व नोटिस के बलपूवर्क अभद्रता करते हुए बलुडोजर चला दिया गया। इस दौरान पीडि़ता ने आरोप लगाया कि मौके पर मौजूद अने ग्रामों के पटवारी, आरआई, कोटवार एवं घुघरी पुलिस द्वारा गाली-गलौच करते हुए अभद्रता की गइ है एवं एक पुलिसकर्मी पर लात मारने का आरोप भी लगाया गया है जिससे वह बेहद दुखी है। एक विकलांग असहाय महिल के विरूद्ध प्रशासन की इतनी बड़ी कार्यवाही पर कई सवाल खड़े कर रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
फेंसिंग कर सड़क पर कर रहे कब्जा
मंडला से नजदीक ग्राम पंचायत बिझिंया में सड़क पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। यहां 12 फीट सड़क है लेकिन अतिक्रमणकारियों के द्वारा सड़क प्रर फेंसिंग कर कब्जा कर लिया गया है। यहां कलेक्टर से शिकायत ‘के बाद पटवारी नाप के लिए पहुंचे लेकिन अब अतिक्रमणकारी से मिलीभगत के चलते कब्जा नहीं कर पा रहा हैं। अतिक्रमणकारी के हौसले इतने बुलंद हैं कि शिकायत करने वालों को धमकाया जा रहा है। इतना ही नहीं थाने में शिकायतें की जा रही हैं। जिससे वार्डवासी सड़क पर कब्जा होने के बावजूद अब विरोध नहीं कर पा रहे हैं। आरोप है कि हल्का पटवारी की मिलीभगत के चलते अतिक्रमण सड़क पर कब्जा कर रहा है। पटवारी को हटाने की मांग भी अब वार्डवासियों के द्वारा की जा रही है। वार्डवासियों ने बताया कि यहां पटवारी द्वारा मनमाने ढंग से अतिक्रमण कराये जा रहे हैं। पहले भी मामले सामने आ चुके है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।