4 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा में निकले राजस्थान के साधु नागराज महाराज

136

दैनिक रेवांचल टाइम्स – अंजनियां।राजस्थान के जोधपुर से लगभग 4000 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर तमिलनाडु रामेश्वरम में भगवान के ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का संकल्प लेकर पैदल यात्रा पर निकले पंच दशनाम जूना अखाड़े के दिगंबर नागराज पुरी महाराज और उनके अनुनायी यात्रा के 18 वे दिवस मंडला जिले के अंजनियां पहुंचे।नागराज पुरी महाराज के साथ पैदल यात्रा कर रहे केशर सिंह नें बताया कि राजस्थान के जोधपुर के औघड़नाथ महादेव आश्रम से तमिलनाडु के रामेश्वरम तक की पैदल यात्रा 24 दिसंबर 2023 को सुबह 4 रवाना हुई थी।नागराज महाराज ने बताया कि उनकी इस यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करना और विश्व में शांति कायम करना है।वे यात्रा के दौरान मिलने वाले लोगों को धर्म का पालन करते हुए जीवन जीने की सीख दे रहे हैं।यात्रा में राजस्थान के धन्नाराम सैन, कंवर पुरी,आसू पारीक सहित कई श्रद्धालु सेवाएं दे रहे हैं।केशर सिंह ने बताया कि नागराज महाराज प्रतिदिन लगभग 65 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं।यात्रियों के भोजन व्यवस्था के लिए एक पिकअप वाहन भी साथ चल रहा है।आगामी 22 जनवरी तक उड़ीसा के जगन्नाथपुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने का लक्ष्य रखा गया है।यहां के बाद यात्रा रामेश्वरम के लिए प्रस्थान करेगी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.