लिपटिस कटवाने के संबंध में ग्राम पंचायत ने प्रभारी बीएमओ को जारी किया नोटिस,, मांगा जवाब अस्पताल परिसर में लगे लिपटिस के पेड़ बेचने का मामला

12

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग के प्रभारी बीएमओ द्वारा नियमों को ताक में रखकर अस्पताल परिसर में लगे यूके लिपटिस के पेड़ो को कटवाकर बेचे जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है स्थानीय ग्राम पंचायत रैयत ने इस मामले में खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब मांगा है जारी पत्र में कहा गया है कि संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं देने की स्थिति में उचित कार्यवाही की जाएगी जिसके जिम्मेदार बीएमओ स्वयं होंगे। दिनांक 18 दिसम्बर 2024 को कार्यालय ग्राम पंचायत रैयत ने सी एच सी अस्पताल परिसर में लगे यूके लिपटिस के पेड़ो को कटवाए जाने के संबंध में नोटिस जारी करते हुए उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत की सीमा से लगे अस्पताल परिसर के युके लिपटिस के पेड़ो को ग्राम पंचायत की बिना अनुमति लिए कटवाया गया है तथा उक्त संबंध में तीन दिवस के भीतर जानकारी उपलब्ध कराए जाने को कहा गया है साथ ही संतोषप्रद जानकारी नहीं देने की दशा में उचित कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई है और कहा गया है कि जिसके जिम्मेदार स्वयं बीएमओ होंगे। पूरे मामले में गौरतलब है कि सी एच सी में पदस्थ प्रभारी बीएमओ द्वारा बीते दिनों हरे भरे पेड़ो को नियम विरुद्ध कटवाकर बेचने का ताजा मामला सामने आया था विकास खंड चिकित्सा अधिकारी पर अस्पताल परिसर में लगे लिपटिस के पेड़ो को नियम के विरुद्ध तरीके से विक्रय करने के आरोप स्थानीय ग्राम पंचायत रैयत के सरपंच शंकर धुर्वे ने लगाए थे सरपंच का कहना था कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा ग्राम पंचायत रैयत के सीमा में लगे वृक्षों को काटकर बिना कोई सूचना दिए गुपचुप तरीके से विक्रय कर दिया गया। और ना ही इस संबंध में ग्राम पंचायत से कोई राय मशवरा लिया गया अस्पताल प्रबंधन द्वारा ग्राम पंचायत की संपत्ति को नियम के विपरीत विक्रय कर दिया गया।विक्रय किए गए पेड़ो की लकड़ी से प्राप्त राशि का कोई हिसाब किताब भी प्रबंधन के पास नहीं है सूत्रों के अनुसार विक्रय की गई लकड़ियों से प्राप्त राशि को अभी तक अस्पताल किसी भी मद में जमा नहीं कराया गया है

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.