सीईओ जिला पंचायत ने बंजी में पीएम जनमन आवास का किया निरीक्षण
मंडला 21 दिसंबर 2024
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने शनिवार को ग्राम पंचायत बंजी में पीएम जनमन आवास का निरीक्षण किया। साथ ही हितग्राहियों की समस्या का समाधान करते हुये आवास का निर्माण शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। ग्राम सचिव और उपयंत्री से जनमन आवास निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। सीईओ जिला पंचायत श्री कूमट ने निर्देशित किया कि शेष निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए बच्चों के टीकाकरण, लाड़ली बहना, आहार अनुदान योजना, आयुष्मान भारत कार्ड सहित अन्य शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत बिछिया आरके मंडावी, उपयंत्री सहित संबंधित उपस्थित थे।