मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करें – कमिश्नर श्री अभय वर्मा

13

 

कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री अभय वर्मा ने फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ली

 

मंडला 27 दिसंबर 2024

कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री अभय वर्मा ने शुक्रवार को जिला योजना भवन में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत पुनरीक्षण के तहत की गई गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन के बाद दर्ज दावे और आपत्तियों का निराकरण कर लिया जाए। जिससे मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार हो सके। कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री अभय वर्मा जिला योजना भवन में निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, एसडीएम बिछिया सुश्री सोनाली देव, एसडीएम घुघरी श्री सीएल वर्मा, एसडीएम निवास शाहिद खान, एसडीएम नैनपुर हुनेन्द्र घोरमारे, सहायक कलेक्टर आकिप खान, डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष ठाकुर, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री सीके तिवारी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने आयोजित बैठक में विधानसभावार नियुक्त बीएलओ, सुपरवाईजर एवं एपिक वितरण की जानकारी ली। विधानसभा क्षेत्रवार अनुमानित जनसंख्या एवं मतदाता संख्या की समीक्षा की गई।

कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने निर्वाचन नामावली प्रारूप का प्रकाशन से प्राप्त दावे/आपत्ति के निराकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मतदाता नामावली और ईपिक की किसी त्रुटि का सुधार हेतु आवेदन के निराकरण की प्रगति की समीक्षा की। कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने मतदान केन्द्रों की स्थिति और मतदाता सूची में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं के नाम जोड़े और मतदाता सूची में पीडब्ल्यूडी मतदाता और 85 प्लस मतदाताओं के नाम के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने एनजीएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण की स्थिति के संबंध में भी जानकारी ली गई। विधानसभा क्षेत्र बिछिया, निवास और मंडला अंतर्गत नियुक्त बीएलओ, सुपरवाईजरों के बारे में भी जानकारी ली गई। आयोजित बैठक में विधानसभा क्षेत्रवार सर्विस वोटर्स और एनआरई वोटर्स के बारे में भी बताया गया। विधानसभा क्षेत्रवार जेंडर रेशियो और ईपी रेशियो के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न स्वीप गतिविधियों और 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्वीप गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां संचालित कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.