सालाना उर्स की भव्य तैयारी: 813वें उर्स-ए-मुबारक पर विशेष आयोजन
आप सभी बिरादराने इस्लाम को शहनशाह-ए-हिंदुस्तान सरकार गरीब नवाज़ का 813वां सालाना उर्स-ए-पाक मुबारक हो। हर साल की तरह, इस बार भी उर्स-ए-मुबारक बड़ी धूमधाम से मनाने की तैयारी है। सरकार गरीब नवाज़ के आस्ताना-ए-मुबारक में जो चादर पेश की जाती है, वह इस बार भी पेश की जाएगी।
इसके साथ ही जायरिनों के दीदार और बड़ी ओमती चौक पर विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। यह प्रोग्राम 1 जनवरी 2025, बुधवार को जनता साइकिल के पास आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर फातिहा का एहतमाम किया जाएगा, जिसमें आप सभी से शिरकत करने की इल्तिज़ा है।
इस मौके पर शरीक होकर इस मुबारक दिन को और भी खास बनाएं।
आयोजक:
मोहम्मद अज़हर (दादा), शादाब नवाब साहब, एडवोकेट वासिफ खान एवं सभी साथी