विकास खण्ड अधिकारी को नही है, तमीज पत्रकारों को बोलते हैं कुत्ता…बच्चों को क्या देते होंगे शिक्षा शिक्षा अधिकारी के खिलाफ होगी कार्यवाही, कलेक्टर विश्वकर्मा…

98

विशेष संवाददाता मध्य प्रदेश में अधिकारियों और सत्ताधारी नेताओं की अभद्रता आम नागरिकों के साथ-साथ पत्रकार जो कि चौथे स्तम्भ से नवाज़े जाते है और जो कि अपनी पूरी ईमानदारी से सत्ता पक्ष हो या विपक्ष हो या फिर प्रसाशनिक अमला हो सब के सब इन्हें सम्मान देते है और वही दूसरी तरफ भ्रष्टाचार और भ्रस्ट तंत्र के चलते आज इस चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों को कुत्ता की पदवी से नवाजा जा रहा हैं
वही जानकारी के अनुसार सरकारी खजानों को लूट लूट कर अपनी झोली भरने भ्रष्ट अधिकारी अब न ही जिला प्रशासन में बैठे जिम्मेदार मुखिया का भय है और न ही इन्हें नेता मंत्रियों का भय है ये भ्रष्ट आज भय मुक्त भ्रष्टाचार करके इतना पैसा कमा लिए है कि आज इन्हें पद और पैसे के नशे ये भूल गए है कि किसका क्या सम्मान होता हैं, ऐसा ही एक मामला पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी के खण्ड शिक्षा अधिकारी एन सी तिवारी द्वारा किया गया है, ये एन सी तिवारी अपने कार्यों को लेकर ओर सरकारी धन में मनमानी तरीके से अपना बनाने को लेकर आये मीडिया और लोगो की सुर्खियों में बने रहते है पर कही न कही राजनीति संरक्षण के चलते आज भी अपने पद पर बरकार है।
वही राजधानी से प्रकाशित एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के निवाड़ी के सीनोंनिया ख़ास में संचलित शासकीय हायर सेंकडरी स्कूल में राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के चलते प्राचार्य के पास पहुँचे और उनसे योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए विज्ञापन की मांग की जहाँ पर स्कूल के प्राचार्य ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी से बात करनी चाही तो संवाददाता ने अपने फोन से उनकी बात करवा दी वही अपने पद के नशे में चूर बी ई ओ साहब फोन पर बात करते हुए उस संवाददाता को अशोभनीय भाषा का उपयोग करते हुए कुत्ता कह डाला, तिवारी ने अपनी सारी मर्यादाएं अपनी प्रतिष्ठा और अपने पद की गरिमा को तार-तार करते हुए संविधान के चौथे स्तंभ के प्रभारी को अपमानित करने और उसे नीचा दिखाने के लिए कुत्ता कहा है एन सी तिवारी जो कि शिक्षा विभाग के एक जिम्मेदार पद पर पदस्थ है और जिस तरह के वह कृत्य औऱ शब्दो का उपयोग किये है इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वह आज अपने पद के नशे ओर पद का दुरूपयोग कर अनाब शनाब तरीके से धन अर्जित कर चुके है जो कि जांच का विषय है।
वही एन सी तिवारी के इस प्रकार के कृत्य से पृथ्वीपुर और निवाड़ी जिले के पत्रकारों में भारी रोज व्यक्त है इस मामले में जब जिले के मुखिया कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट कहा है कि यदि इस तरह की कोई भी बात खण्ड शिक्षा अधिकारी तिवारी द्वारा की गई है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी वही दूसरी तरफ तेजी से एन सी तिवारी के द्वारा पत्रकार को कुत्ता कहे जाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कलेक्टर को जब बात की जानकारी दी गई तो कलेक्टर को यह भी कहा गया कि आप चाहे तो आपको यह ऑडियो हम भेज देते हैं कलेक्टर ने कहा कि नहीं हमें आपकी बात पर विश्वास है और हम आपको पहचानते हैं कलेक्टर ने यह भी कहा कि यदि आप लोगों को सही जानकारी ना दें तो हमें कई मामलों में जानकारी प्राप्ति नहीं हो पाती कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा ने पत्रकारों को आश्वासन दिया है कि वह शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे |
वही खंड शिक्षा अधिकारी तिवारी कई वर्षों से निवाड़ी जिले के विकास खंड पृथ्वीपुर में पदस्थ है, वही इनके कार्यकाल में उनको आरोप और अनिमित्ता के गंभीर आरोप भी लग चुके है पर कही न कही पैसे और राजनीतिक संरक्षण के चलते आज भी वह अपने पद में बने हुए शायद इन्हें इसी बात का घमंड है कि कुछ भी करो सब पैसो से ढका जा सकता हैं, इन पर अनेक भ्रष्टाचार, ग़बन सरकारी धन में लूट खसोट के भी गंभीर आरोप लगे चुके हैं और इनकी मनमानी करने के साथ ही शासकीय खजाने से पैसे के ग़बन औऱ अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों से महीना की वसूली की जाने का आरोप भी लगने में आरोप हैं, शिक्षा अधिकारी एन सी तिवारी अपनी राजनीतिक पहुंच और आर्थिक लाभ राजनेताओं को देखकर लंबे समय से इस कुर्सी पर जमे हुए हैं।
वही मध्य प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री और कलेक्टर निवाड़ी जिले को इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेना चाहिए और ऐसे भ्रष्ट और अब शब्दों का उपयोग करने वाले संविधान के चौथे स्तंभ को बेइज्जत करने वाले जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर इनका निवाड़ी से एक दूसरे जिले में कर देना चाहिए और इस पूरे मामले की नहीं इससे पूर्व भी जो मामले और भ्रष्टाचार से लेकर और अनिमित्ता ओ को लेकर एन सी तिवारी के खिलाफ जांच पेंडिंग है, उन सभी की निष्पक्ष जांच कलेक्टर निवाड़ी को करना चाहिए और जांच करने से पहले एन सी तिवारी को निलंबित करें ताकि तिवारी अपनी जांच को प्रभावित नहीं कर सके यदि खण्ड शिक्षा अधिकारी तिवारी के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती तो निवाड़ी के ही नहीं मध्य प्रदेश के पत्रकार विकास खण्ड अधिकारी एन सी तिवारी के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे इसके जवाबदारी प्रशासन की होगी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.