थाना कोतवाली पुलिस ने अबैध शराब का पकड़ाया ज़ख़ीरा, 13 लाख 64 हजार किमती 173 पेटी अंग्रेजी शराब किया जब्त,जिला आबकारी विभाग कोमे…

519

रेवांचल टाईम्स – मंडला, थाना कोतवाली पुलिस की अंग्रेजी शराब के विरूद्ध कार्यवाही 1578 लीटर अंग्रेजी शराब कि जब्त
मंडला नगर में शराब बंदी के बाद भी खुलेआम देशी विदेशी शराब की बिक्री लगातार जारी है और इस कार्य में सत्ता पक्ष और विपक्षी दोनों दलों के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में आज मंडला नगर और उपनगर में बिना लाइसेंसी शराब के जगह जगह अड्डे बने हुए है और ये सब जिला आबकारी के संरक्षण के कारण ही संभव हो पा रहा है। और जिला आबकारी विभाग शराब ठेकेदारों के फेके हुए टुकड़े समेटने में लगी हुई,
वही सूत्रों के अनुसार विभाग के जिम्मेदारो को कोई लेना देना नही है कि कहाँ पर कौन कितनी मात्रा में शराब ला रहा और कहा बेचना है, औऱ किस कुचिया के पास कितनी दारू है, ये सब जिला आबकारी विभाग के कारण ही संभव है जो प्रतिबंधित क्षेत्रों में आज बेनामी शराब दुकान जगह जगह गली गली कुचिया मोटरसाइकिल स्कूटी में घर पहुँच सेवा दे रहे और जो कुचियों के माध्यम से शराब बेची जा रही है वह कहाँ से आ रही कौन ठेकेदार पहुँचा रहा है औऱ वह शराब ठेके से भी कम रेट में दी जा रही है आज नगर और उपनगरीय क्षेत्रों के ढाबा हो किराना दुकान चाय की दुकान या फिर पान ठेला हो सब मे खुलेआम शराब बिक रही है और ये सब जिला आबकारी अधिकारी कर्मचारी की सहमति से ही संभव है।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शराब के भंंडारण के संबंध में प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए 173 पेटी अंग्रेजी एवं देशी शराब, 1578 लीटर अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत 13 लाख 64 है जब्त किये गये है।दिनांक 15/06/24 को थाना कोतवाली पुलिस को प्राप्त सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुए। वरिष्ठ अधिकारियों के को सूचना से अवगत कराते हुए थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व वाली टीम द्वारा कार्यवाही की गयी। टीम को सूचना मिली थी की सुभाष वार्ड मंडला निवासी आरोपी अखिलेश कछवाह द्वारा अपने घर में कमरे में अत्यधिक मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब बिक्री करने के लिए रखा है। पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थान पर तत्काल दबीश दी गयी। दबीश के दौरान पुलिस टीम ने बताये स्थान पर भारी मात्रा में शराब की पेटीया मिली जिसमें सफेद प्लेन देशी मदिरा 28 पेटी 252 लीटर, अंग्रेजी गोवा कम्पनी के 42 पेटी 378 लीटर, अंग्रेजी जीनियस कम्पनी के 17 पेटी 153 लीटर, अंग्रेजी मैकडाल रम कम्पनी के 29 पेटी 261 लीटर, अंग्रेजी मैकडाल व्हीस्की कम्पनी के 12 पेटी 108 लीटर, अंग्रेजी रायल स्टेज कम्पनी के 06 पेटी कुल 54 लीटर, अंग्रेजी बकार्डी लेमन कम्पनी के 03 पेटी 27 लीटर, अंग्रेजी रायल चेलेंज कम्पनी के 02 पेटी 18 लीटर, अंग्रेजी एमडी व्हीस्की बाटल कम्पनी के 06 पेटी 54 लीटर, अंग्रेजी रायल स्टेज कम्पनी के 02 पेटी कुल 18 लीटर, अंग्रेजी ब्लेक बकार्डी कम्पनी के 03 पेटी कुल 27 लीटर, अंग्रेजी ओल्डमंग कम्पनी के 09 लीटर, अंग्रेजी बकार्डी लेमन कम्पनी 09 लीटर, अग्रेजी बकार्डी लेमन कम्पनी के 09 लीटर, अंग्रेजी व्हाईट फाक्स कम्पनी के 04 पेटी 36 लीटर, अंग्रेजी मैकडाल रम कम्पनी के 05 पेटी, 45 लीटर, अंग्रेजी हंटर बीयर 05 पेटी, 60 लीटर, अंग्रेजी स्टाक बीयर 24 लीटर कुल 173 पेटी 1578 लीटर कीमती कुल 13 लाख 64 हजार 630 रूपये की अंग्रेजी एवं देशी शराब जब्त किया जाकर आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध का पाये जाने आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में टीम द्वारा की गयी जिसमें उप निरीक्षक प्रीति वर्मा, सहायक उप निरीक्षक भुवनेश्वर वामनकर, प्रआर पुरन ईडपांचे, रविन्द्र परते, आरक्षक सुंदर भलावी, रमेश सिंगरौरे, रज्जन तेकाम, दिपांशु जंघेला, रमेश धुर्वे, मानसिंह परस्ते शामिल रहें।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.