कान्हा नेशनल पार्क के.सरही गेट तक बन रही घटिया सड़क…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, यह सभी को ज्ञात है कि मध्य प्रदेश के मंडला जिले में सड़कों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है, ठेकेदार हो या विभाग सब मनमानी तरिके से कार्य करते हैं और गुणवत्ता को किनारे में रखकर सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है एक ऐसा ही सड़क निर्माण चर्चा का विषय बना हुआ है बताया जा रहा है की बिछिया से सर ही गेट तक सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें गुणवत्ता दिखाई नहीं दे रही है कान्हा नेशनल पार्क का यह महत्वपूर्ण गेट है सर ही तक सड़क निर्माण इसलिए कराया जा रहा है ताकि पर्यटकों को आने जाने में परेशानियों का सामना न करना पड़े लेकिन देखा या जा रहा है कि सड़क में गुणवत्ता की कमी बनी हुई है यह सड़क जल्दी ही दम तोड़ देगा सड़क का निर्माण कार्य कोई ठेकेदार कर रहा है नागरिकों की मांग है की सड़क निर्माण की तत्काल जांच किया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सड़क का निर्माण गुणवत्ता पूर्वक कराया जाए तो बेहतर होगा सर ही गेट तक बन रही सड़क इस समय पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है ठेकेदार कौन है किस विभाग द्वारा काम कराया जा रहा है कितनी राशि स्वीकृत हुई है राशि का किस तरह से उपयोग यहां पर किया जा रहा है यह जांच का विषय हो गया है जन अपेक्षा है की बन रही सड़क की जांच कराई जाए जिससे स्थानीय लोगो को गुणवत्तापूर्ण सड़क मिल सकें।
