भगवान झूलेलाल के जयकारों के साथ पहली बार निकली महिलाओं की वाहन रैली

57

रेवांचल टाईम्स – मंडला, सिंधी समाज के द्वारा भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव श्री चैटीचण्ड्र महोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। सामाजिक जनों के द्वारा इसमें विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। शुक्रवार को विशेष ड्रेस कोड के साथ पहली बार महिलाओं की वाहन रैली निकाली गई। इसमें महिलाएं सफेद और लाल ड्रेस कोड में नजर आईं, महिलाओं ने सिर पर पगड़ी साफा बांधा और उत्साह के साथ आयोजन में शिरकत की। विधिवत पूजन अर्चन के पश्चात रैली का शुभारंभ किया गया।रैली अंबेडकर वार्ड,बलराम चौक, हनुमान घाट,पढ़ाव,चिलमन चौक, बिझिंया,कटरा,नेहरु स्मारक एवं महाराजपुर के मुख्य मुख्य मार्गो से होकर भगवान झूलेलाल के जयकारों के साथ गुंजायमान रही। रैली में सामाजिक मातृशक्ति में विशेष उत्साह देख गया।

रैली का हुआ जगह-जगह स्वागत

इष्ट देव भगवान श्री झूलेलाल की जयंती अवसर पर पहली बार निकली सामाजिक महिलाओं की वाहन रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया एवं स्वागत कर्ताओं के द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। रैली में शामिल जनों ने स्वल्पाहार को प्रसादी के रूप में ग्रहण किया।आयोजन को सफल बनाने में समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

भक्ति आराधना गीतों पर झूमे श्रद्धालु

पहली बार आयोजित महिला वाहन रैली में महिलाओं में बहुत उत्साह देखा गया इसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति शामिल हुई और उत्साह के साथ भक्ति गीतों पर झूम उठी, खास बात रही कि इसमें युवाओं से लेकर बड़ी उम्र तक की सामाजिक महिलाओं ने सहभागिता की और आयोजन को यादगार बनाया। समिति की ओर से सभी शामिल जनों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।

जिला पुलिस प्रशासन का मिला सहयोग

सिंधी समाज के द्वारा महिलाओं की आयोजित वाहन रैली में जिला पुलिस प्रशासन का सहयोग मिला,जिससे कार्यक्रम सफल और सुचारू रूप से संपन्न हुआ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

19:25