बरसात में भी पानी का संकट…?
पानी की समस्या सुलझाने में घोर लापरवाही ,परसवाड़ा में एक महीने से हैंडपंप खराब
नल जल योजना भी नहीं हो रही शुरू, बेहोशी में जवाबदार
रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्य प्रदेश के मंडला जिले में बरसात में भी पानी का संकट बना हुआ है पानी की समस्या को सुलझाने के लिए ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसकी वजह से नागरिकों को परेशानी हो रही है जल जीवन मिशन का काम लापरवाही की भेंट चढ़ गया है संपूर्ण मंडला जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत भारी गड़बड़ी की जा रही है इस आशय की खबर भी लगातार प्रकाशित की जा रही है इसके बाद भी शासन प्रशासन द्वारा कोई परिणामकारी कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसकी वजह से लापरवाही बंद नहीं हो रही है काम अधूरे पड़े हुए हैं । अधूरे कामों को पूरा नहीं किया जा रहा है और अनेक ग्रामों में नल जल योजना शुरू नहीं की जा रही है।
वही मंडला जिले की तहसील नैनपुर के ग्राम परसवाड़ा में जल जीवन मिशन का काम अधर में लटका हुआ है सभी घरों में नल की टोटी नहीं लगाई गई है नल जल योजना यहां पर शुरू नहीं की जा रही है जिसकी वजह से नागरिक परेशान हो रहे हैं यहां पर पानी का संकट बना हुआ है जानकारी मिली है कि लगभग 1 माह से यहां पर वार्ड नंबर 3 में हैंडपंप बिगड़ा हुआ है जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की गई है लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी अभी तक हैंडपंप का सुधार कर नहीं किया गया है जिसकी वजह से भी नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है इस तरह की घोर लापरवाही संपूर्ण मंडला जिले में की जा रही है और शासन प्रशासन के आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि मुख्य दर्शक बनकर तमाशा देख रहे हैं जन अपेक्षा है तत्काल ग्राम परसवाड़ा सहित संपूर्ण मंडला जिले में पानी की समस्या को सुलझाया जाए।