औचक निरीक्षण में उजागर हुई अनियमितताएं – जय मां दुर्गे कृषि केंद्र नारायणगंज सील

49

रेवांचल टाइम्स, नारायणगंज मंडला।दिनांक 19 अगस्त 2025 को कृषि विभाग की टीम ने जय मां दुर्गे कृषि केंद्र, नारायणगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जय माँ दुर्गे कृषि केंद्र में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, जिसके आधार पर दुकान को तत्काल प्रभाव से सील कर विक्रय प्रतिबंधित कर दिया गया।

निरीक्षण के दौरान सामने आई अनियमितताएं:
1 कीटनाशक एवं खरपतवार नाशी दवाइयों की विक्रय बिना पी सी (प्रिंसिपल सर्टिफिकेट) जोड़े की जा रही थी।
2 एस ए डीओ कार्यालय में यूरिया खाद की उपलब्धता शून्य दर्शाई गई थी, जबकि मौके पर विक्रेता द्वारा यूरिया का विक्रय किया जा रहा था।
3 कई उत्पादों का विक्रय बिना वैध बिल और दस्तावेजों के किया जा रहा था।
4 स्टॉक रजिस्टर एवं विक्रय अभिलेखों में गंभीर विसंगतियां पाई गईं।

इन अनियमितताओं को ध्यान में रखते हुए कीटनाशी अधिनियम 1968 की धारा 10(d) एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 21 के तहत कार्रवाई की गई और कृषि केंद्र को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।
कार्यवाही के दौरान उपस्थित अधिकारीगण
अनुविभागीय कृषि अधिकारी डी.के. बारस्कर वरिष्ठ कृषि विभाग अधिकारी श्रीमती प्रीति लोबंशी कृषि विस्तार अधिकारी श्री हरि ओम झरिया एवं सुनील रावत शिवाल निखर
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अन्य कृषि केंद्रों पर भी विभाग की कड़ी निगरानी शुरू कर दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.