कोटवार अधिकार लेने 4 को पहुंचेंगे मुख्यमंत्री निवास

39


कलेक्टर,एस पी को दी गई सूचना

रेवांचल टाईम्स – मण्डला, जिले के संपूर्ण कोटवार 4 अगस्त 2025 को भोपाल मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर अपने हक और अधिकारों को सरकार से लेने मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री से भेंट करेंगे।
वही मण्डला जिला इकाई के मार्गदर्शक पी.डी.खैरवार ने बताया, कि आजाद कोटवार संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश भर के कोटवार 4 सितंबर को भोपाल के सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान में एकत्र होंगे । जहां से अपने- अपने हाथ तिरंगा लिए नीलम पार्क,लाल परेड मैदान,अटलपथ मार्ग होते हुए मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री से भेंट कर सरकार के द्वारा भोपाल में आयोजित 2007 और 2023 की कोटवार पंचायतों में की गई घोषणाओं को तत्काल लागू करने जैसे वर्षों से लंबित मांगों पर निर्णय लेकर कोटवारों को शासकीय कर्मचारी का दर्जा देने आदेश जारी करने की मांग करेंगे। आजाद कोटवार जिला इकाई मण्डला के उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता शंकर दास पड़वार ने इस आशय की सूचना एस पी और कलेक्टर मण्डला को आवेदन के रूप में 26 अगस्त को देते हुए जिले के समस्त कोटवारों को अपने-अपने हाथ तिरंगा थामे 3 सितम्बर को रवाना होकर 4 सितंबर को भोपाल सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान पहुंचने की अपील भी की है।
पी.डी.खैरवार मण्डला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.