मंडला के मंगली में जम रहा जमके जुंआ फड़ पहुँच रहे दूर दूर से खिलाडी आकाओ का करोड़ो का खेल
रेवांचल टाइम्स – मंडला, जुआ के खिलाड़ियों के भी गजब गजब कारनामें है और इसे नशा कहे या फिर लत ये बुरी होती है और अमीर बनने की चाहत व्यक्ति को किसी भी हद पार करा सकती हैं, जुआड़ी न अपनी सुरक्षा देखते है और न जंगल और न पहाड़ उन्हें तो केवल 52 पत्ते न खेल न ले जब तक उन्हें कोई भी बात या कोई भी अच्छा नही लगता है। ये जुआड़ी रात हो दिन हो दूर हो पास हो ये हर जगह पहुँच जाते है और जितने हारने जितने के लिए कुछ भी दांव लगा देते हैं।
वही जानकारी के अनुसार मंडला जिले के कोने कोने में जुआ के फड़ लगते थे पर पुलिस की धर पकड़ ने इनका जुआड़ीयो का जीना हराम कर दिया है पहले ये जुआड़ी नगर और नगर के आसपास ही खेलते किसी के घर या किसी के खेत मे या फिर कहि भी छोटी मोटी जगह पर तंबू लगा कर खेलते नजर आ जाते थे पर अब नगर के खिलाड़ी अपनी सुरक्षा और पुलिस से दूर दराज पर खेलने के लिए पहुँच ही जाते है ।
वही मंडला सहित डिंडोरी बालाघाट सिवनी जबलपुर सहित दूर दूर खिलाड़ी अपने निजी वाहनों से या फिर जो इन्हें आमंत्रित करता है इनकी व्यवस्था करते है वह इन खिलाड़ियों को अपने वाहन और सुरक्षित स्थान के साथ खाना पीना मालिस बीड़ी पान आदि अनेको व्यवस्था करते है और उनकी सुरक्षा के बदले अच्छी खासी नाल ली जाती है कोई जीते कोई हारे व्यवस्थापक को तो नाल से मतलब होता है इस जुआ के अड्डे में नामचीन लोग जिन्हे जुंआ फड़ संचालन किया जाता रहा हैं। और मंडला, निवास, बीजाडांडी, नारायणगंज, नैनपुर सहित आका के द्वारा रोजाना करोड़ो का दांव लगाते नजरअंदाज आ रहे थे पर समय समय में मीडिया कर्मियों के द्वारा खबरें प्रकाशन के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आकर जुआड़ियों के मंसूबों में पानी फेर देती थी वही नैनपुर सहित मंडला में भी लाख से लेकर करोडों रुपये तक कि पुलिस ने जप्ती बनाई है।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जुआ के फड़ इन दिनों मोतीनाला थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम मंगली जुआड़ी यो का अडडा बना हुआ है शाम से लेकर देर सुबह तक दूर दूर से लोग पहुँच कर लाखों का दांव लगा रहे है और आकाओ की रोज नाल के रूप में लाखो मिलते है सरहद के आसपास के जंगलो में रोजाना जुआं फड़ का खेल चल रहा रोजाना कई लाखो की जीत-हार का दांव लगाने पुलिस की कार्यशैली में सवालिया निशान लग रहे वही नाल काटने वाले के द्वारा खिलाड़ियों को सुरक्षित व सुरक्षा के लिए जगह बदल -बदल कर जुंआ खिलाया जा रहा हैं और खेल खिलाने वाले आपराधिक प्रबृति का गिरोह है अवैध कारोवार में पुलिस को जानकारी है या फिर जान कर भी अनजान बन बैठा है क्योंकि मंगली मंडला मुख्यालय से महज़ 90 से 100 किलोमीटर की दूरी में है। आरोप लग रहे शाम ढलते ही जुआं फड़ में जुआरी का जमावड़ा लग जाता है और मंगली के आसपास इस समय जुआं का गढ़ बना हुआ है रोजाना जुआं में कई लाखो का दांव लग रहा है जहाँ लोग अपनी किस्मत आजमाने दूर दूर से जुआरी आ रहे रोजाना शाम ढलते ही जुआं के संचालित फड़ो में चार पहिया दो पहिया वाहनों में दर्जनों संख्या में पहुंच जुआरी द्वारा कई लाखो में हार जीत का दांव लगाया जा रहा है।