पितृपक्ष में गलती से भी न खरीदें ये चीजें, वरना नाराज होंगे पितर, लग सकता है पितृदोष!
7 सितंबर से पितृपक्ष की शुरुआत होने जा रही हैं जो आगामी 21 सितंबर 2025 तक चलेगी। कहा जाता है कि पितृ पक्ष के दौरान 15 दिनों के लिए पितर धरती पर आते हैं। ऐसे में अगर पितृ के नाम से तर्पण, पिंडदान वगैरह किया जाए, तो पितृ बेहद प्रसन्न होते हैं और जब आपके पितृ प्रसन्न रहते हैं तो आपके घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है और वंश पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं।
इसके साथ ही कुछ वस्तुएं ऐसी हैं जो पितृपक्ष के दौरान बिल्कुल भी नहीं खरीदनी चाहिए। अगर खरीद ली जाएं तो पितृ नाराज हो सकते हैं और आपके या आपके घर के ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में आइए जानते है कौन सी हैं वह वस्तुएं,
पितृपक्ष में न खरीदें ये चीजें
लोहे का सामान
गरुड़ पुराण के अनुसार, पितृपक्ष के दौरान भूल से भी लोहे का सामान नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि पितृपक्ष में लोहे का सामान खरीदने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है। जिस कारण व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
पितृपक्ष में न खरीदें ये चीजें
लोहे का सामान
गरुड़ पुराण के अनुसार, पितृपक्ष के दौरान भूल से भी लोहे का सामान नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि पितृपक्ष में लोहे का सामान खरीदने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है। जिस कारण व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इन नियमों का जरूर रखें ध्यान
पितृपक्ष के दौरान कुछ मांस-मदिरा से दूरी बनानी चाहिए। इस अवधि में लहसुन-प्याज रहित सात्विक भोजन ही खाएं। साथ ही पितृपक्ष में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। इसी के साथ अपने आस-पास का माहौल भी सात्विक रखने का प्रयास करें।