रेत माफिया राजू खान के साथ वायरल विडियो में पटवारी प्रदीप परस्ते भी पर हुई कार्यवाही एसडीएम नैनपुर ने किया सस्पेंड पर चिन्दी चोर हॉकर आज भी घूम रहे है बेख़ौफ़….
रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले में इन दिनों पत्रकारों की बाढ़ सी आई हुई है कोई भी बिना डिग्री बिना एजुकेशन के सब से आसान कार्य पत्रकारिता युट्यूबर चैनल और बेब पोर्टल के पत्रकार जिनका कोई भी जनसंपर्क कार्यालय में रिकॉर्ड नही है वह आज गली गली मोहल्ले मोहल्ले घूम रहे है और ग्राम पंचायतों से लेकर रेत माफियाओं सट्टा, जुआ, अबैध शराब वाले ठेकेदारों से धमकी देकर खुली वसूली कर रहे और जो पत्रकारिता से जुड़े लोग आज शर्मिन्दा नजर आ रहे हैं और कही न कही इनकी माईक आईडी के सामने पुलिस प्रशासन हो या जिला प्रशासन सब के सब नतमस्तक है क्योंकि आज हर वह सरकारी अधिकारी, कर्मचारी अपना निजी स्वार्थ और जुगाड़ में लगा हुआ है और टेबिल के नीचे की कमाई में लगा हुआ हैं शायद इसी कारण से जिले में माफियाओं के राज चल रहा है और ये अबैध तरीके से रात दिन चोरी कर कर के किया हुआ अर्जित धन के बल में जिला प्रशासन हो या विधायक सांसद सभी को अपनी जेब मे रख कर घूम रहे है आज इन्हें क़ानून व्यवस्था या पुलिस का जरा भी भय नहीं नज़र आ रहा जिले में भयमुक्त अबैध कारोबारी हो चुके है।
इसी का फायदा कुछ बेनामी पत्रकार पत्रकारिता जगत से जुड़े अपने आप को जिला व्यूरो, संवाददाता, डारेक्टर, आदि आदि बता कर अबैध वसूली का कार्य जोरो पर है और वही अवैध तरीके से रेत का काला कारोबार करने वाले ठेकेदार से पैसे लेते हुए एक तथाकथित पत्रकार का वीडियो वायरल सोशल मीडिया में वायरल हुआ था और उसी के बाजू में एक सरकारी कर्मचारी भी बैठा हुआ इससे या प्रतीक होता है कि आज जितने भी अबैध कार्य चल रहे है वह सब स्थानीय प्रशासन और अधिकारी कर्मचारी की सहमति से ही चल रहे है और भुगत रही है बेचारे सीधे साधे लोग जो शिकायत कर कर के थक जाते है कोई कार्यवाही नही होती है।
वायरल वीडियो जो तथाकथित पत्रकार दिखाई पड़ रहा वह कैसे जिला प्रशासन की पकड़ से दूर आखिर कब इन जैसे लोग पत्रकारिता को कलंकित करते रहेंगे कार्यवाही करने में पुलिस क्यों कतरा रही है।
वही जानकारों की माने तो नैनपुर, निवास, में ऐसे तथाकथित पत्रकारो की बाढ़ आई हुई है जो अपने आप को बड़े बड़े बैनरों का जिला व्यूरो डारेक्टर संपादक बन बैठे है और सट्टा, खाईबाजो को अपनी खोद में रख लिए है आज नैनपुर में हर वह अपराध हो रहे जो जिला मुख्यालय में नही है। जिले के रेत माफिया इतने सक्रिय रहें की उनके द्वारा नदी नाले खाली कर दिये और जिला प्रशासन और खनिज विभाग मौन धारण कर सब देखता रहा जिसके रेत माफिया राजू खान और तथाकथित पत्रकार जिला प्रशासन और विधायक मंत्री और जिला पंचायत के सीईओ को अपना करीबी बता कर नदी की रेत खाली करवा दिये मगर जिला प्रशासन के पास जैसे ही वायरल वीडियो आया पहली कार्यवाही रेत माफिया राजू खान पर कार्यवाही करते हुए अपनी इज्जत बचाते उसे सालाखों के पीछे धकेलते हुए कागज का पेट भर दिया और वह दूसरी तरफ आज भी भुआ बिछिया, घुघरी, बम्हनी, नारा, अजनिया, में रेत माफियाओं के आतंक जारी है, और वायरस वीडियो में रेत माफिया और तथाकथित पत्रकार के साथ पटवारी प्रदीप परस्ते भी बेठे हुए दिखाई पड़ रहे है, वायरल हुई वीडियो को जिला प्रशासन ने संज्ञान में लिया और एसडीएम नैनपुर के द्वारा पटवारी प्रदीप परस्ते के ऊपर भी निलंबन की कार्यवाही गई है।
हल्का पटवारी का रेत माफिया को था। खुला संरक्षण जिसके चलते रात दिन निकल रहे थे।
नैनपुर इंद्री रेत खदान पर दूसरी कार्य सरकारी कर्म चारी सरकार का अंग होता है उसका सार्वजनिक जीवन में किया गया काम से जिला प्रशासन की और जिला प्रशासन के किए गए काम से सरकार की छवि बनती बिगड़ती है। रेत माफिया राजू खान हाल मुकाम बम्हनी बंजर निवासी कामता का एक विडियो वायरल हुआ था जिस में वो एक ब्लैक मेलर तथाकथित स्वयं भू पत्रकार पहले भी कभी अधिकारी बन चुके और इन पर कार्यवाही की गई थी और वह फिर रेत माफ़िया लिफाफा देते हुए आला अधिकारी को अपशब्द बोल रहा था। विडियो आने के बाद उस विडियो को जिले के कमान संभाल रहे आला अधिकारियों को भेजा गया था। जिस को फौरी तौर पर सज्ञान में आला अधिकारी ने राजू खान को एक शिकायत पर जेल भेज दिया वही दिख रहा विडियो में हल्का पटवारी प्रदीप परस्ते जो दो हल्के का पटवारी था जो बाजू में जब राजू खान आला अधिकारियों को अपशब्द बोल रहा था । और हल्का पटवारी बैठक कर सिगरेट फूंक रहा है। जबकि पटवारी बाजू में सब सुन रहा था। और सिगरेट के धुआं उड़ा रहा था एक लोक सेवक पटवारी का कृत्य कर्तव्य हीनता और प्रशासन के विरुद्ध में है। जिसको संज्ञान में लेकर जिला निष्पक्ष ईमानदार अपने कर्तव्यों का पालन करने वाली कलेक्टर मंडला सलोनी सिड़ाना के आदेश पर नैनपुर एसडीएम ने पटवारी प्रदीप परस्ते को सस्पेंड कर दिया है। क्या हल्का पटवारी पर विभागीय कार्यवाही होगी क्या एक बार फिर कुछ दिन बाद मामला शांत हो जायेगा ।
फर्जी होकर कहो या ब्लैकमेलर तथाकथित पत्रकार प्रशासन और विधायक मंत्री को अपना करीबी वायरल वीडियो में फर्जी पत्रकार प्रशासन के खिलाफ को बोल रहा है। अपशब्द
वही नैनपुर छेत्र में वर्तमान समय गली मोहल्ले में फर्जी तथाकथित पत्रकारों की बाड़ सी आ गई। या कहें चिंदी चोर हॉकर कम पत्रकारों फौज हर गली मोहल्ले में पत्रकार पैदा हो चुकी है। मगर जिला प्रशासन इन फर्जी पत्रकारों पर जिला प्रशासन कार्यवाही करने का मन बना लिया है। उसी तारतम्य में लगातार वायरल वीडियो में दिखाई पड़ रहे रहे स्वयं भू पत्रकार जिला प्रशासन खोज रहा है। मगर ऐसा कहा दब गया है। मगर कब तक वही जल्द ही उस पर कार्यवाही होगी ऐसी जानकारी है। अब लफ्ज़ में बात कर रहे ब्लेक मेल पर क्या कार्यवाही होगी इसका इंतजार किया जा रहा है।
तथाकथित पत्रकार और ब्लैकमेलर पैसा लेते हुऐ
हरी जैकट में पटवारी प्रदीप परस्ते