पारंपरिक सांस्कृतिक अंदाज में धूमधाम से मनाया मूल निवासी दिवस….
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के नारायणगंज में विश्व मूलनिवासी दिवस अवसर पर विकासखंड मुख्यालय अंतर्गत पुरखा भूमि कुम्हा सरहद ग्राम चिरी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन पुरखा भूमि सेवा समिति नारायणगंज गढ़ा मंडला एवं सर्व अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्रीय मूल निवासी समाज के बैनर तले आयोजन संपन्न हुआ।कार्यक्रम दौरान सर्वप्रथम बडादेव गोंगो कर मंचीय अतिथियों का हल्दी चावल का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। साथ ही मंचीय अतिथियों द्वारा महाराजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह, महारानी दुर्गावती, भगवान बिरसा मुंडा, बाबा साहब अंबेडकर आदि पुरखों की छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर हल्दी चावल का तिलक वंदन कर कार्यक्रम के क्रम को आगे बढ़ाया गया। जन्हा क्षेत्रीय नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा खूबसूरत संस्कृती से सराबोर प्रस्तुतियां पेश कर लोगों का खूब मनमोहा। वही अतिथियों द्वारा उद्बोधन की कड़ी में सामाजिक जागरूकता सामाजिक एकता आर्थिक संपन्नता सहित समाज के समग्र विकास के पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए अपने-अपने विचार रखते हुए कहा कि आरक्षण में क्रीमी लेयर सरकार द्वारा लागू करने को गलत बताया साथ ही आगामी समय में पूरा आदिवासी समुदाय इस कानून का पुरजोर विरोध करेगा जब तक सरकार इसे रद्द न कर दे। उद्बोधन की कड़ी में इंजी. भूपेंद्र वरकड़े सदस्य जिला पंचायत द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 9 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय मूल निवासी दिवस के रूप में मनाए जाने घोषणा के संबंध में विस्तार से बताते हुए पेसा कानून में प्रदत्त अधिकारों , पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम पंचायत को प्राप्त अधिकार सहित कैसे हम ग्राम स्वराज की कल्पना को साकार कर सकते हैं आदि विषयों में विस्तार पूर्वक उपस्थित जन मानस को बताया।
कार्यक्रम दौरान उपस्थित रहे इंजी. भूपेंद्र वरकड़े सदस्य जिला पंचायत, इमरत सिंह धुर्वे पूर्व सरपंच, ताहर सिंह मरावी पूर्व सरपंच, कलीराम मर्रापा पूर्व सरपंच, हेमराज पंद्रो सरपंच, खुमान सिंह मरावी, धर्मी बाई मर्रापा सरपंच, प्यारी बाई पंच, रेवत सिंह मरावी, अजय मरावी, जयदेव मार्को,धन्नी परस्ते, विनय परते, चंद्र किशोर मरावी,ताराचंद्र परते, दुर्गेश सिंगरौरे, कलीराम कूड़ापे, हज्जी टेकाम सहित बड़े संख्या में क्षेत्रीय जन रहे उपस्थित।