मानव श्रृंखला बनाकर दिया जल संरक्षण का संदेश

5

 

मंडला 3 अप्रैल 2025

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट के निर्देशन में लगातार जल संरक्षण एवं संवर्धन की विविध गतिविधियाँ की जा रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत अध्ययनरत एमएसडब्ल्यू, बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं द्वारा आरडी कॉलेज में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत मानव श्रृंखला बनाकर जल संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में जल से संबंधित स्लोगन का उद्घोष किया गया। म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक राजेन्द्र चौधरी की मौजूदगी में विकासखण्ड समन्वयक मंडला संतोष कुमार झारिया ने जल संरक्षण की शपथ दिलाई। साथ ही विद्यार्थियों से आग्रह किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जल संरक्षण के संबंध में जागरूक कर म.प्र. शासन के इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। इस दौरान मेंटर्स आशीष नामदेव, संतोष कुमार रजक, श्रीमती दीपा श्रीवास, श्रीमती रागिनी हरदहा, लालाराम चक्रवर्ती एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

20:18