लोकसेवा केन्द्रों की समीक्षा बैठक 4 अप्रैल को होगी
मंडला 3 अप्रैल 2025
प्रभारी अधिकारी लोक सेवा प्रबंधन ने बताया कि मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत जिले में विकासखण्ड स्तर पर समस्त संचालित 9 लोक सेवा केन्द्रों में 27 विभाग की अधिसूचित 335 सेवाओं को आम नागरिकों को प्रदाय की जा रही है। लोक सेवा केन्द्रों की मासिक समीक्षा में यह तथ्य संज्ञान में आया है कि मण्डला जिले के लोक सेवा केन्द्रों एवं उप लोक सेवा केन्द्रों में आवेदनों की स्थिति अत्यंत कम हो रही है, जिसके कारण शासन स्तर से व्ही.जी.एफ. राशि देनी पड़ रही है, जिससे शासन स्तर पर जिले की छवि में प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि समस्त लोक सेवा केन्द्रों एवं उपलोक सेवा केन्द्रों (बम्हनी, सिझौरा, पिंडरई) के द्वारा समस्त विभागों की अधिसूचित सेवाओं के केन्द्र में प्राप्त आवेदन की स्थिति एवं निराकरण की स्थिति के संबंध में समीक्षा बैठक 4 अप्रैल 2025 को अपरान्ह 4 बजे से कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला योजना भवन में आयोजित की गई है।
