समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीजाडांडी में गणेश उत्सव समिति द्वारा भव्य भंडारा एवं विसर्जन कार्यक्रम सम्पन्न

18

डीजे की धुनों पर झूमते श्रद्धालुओं और स्टाफ ने बप्पा को भावभीनी विदाई दी

रेवांचल टाइम्स बीजाडांडी मंडला गणेश उत्सव समिति बीजाडांडी में आयोजित गणेश उत्सव का समापन श्रद्धा, उल्लास और धार्मिक गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। दस दिवसीय पूजन-अर्चन के बाद गणपति बप्पा की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में श्रद्धालु, समिति सदस्य और स्वास्थ्य केंद्र का पूरा स्टाफ शामिल रहा। डीजे की धुनों पर सभी झूमते, थिरकते और नाचते-गाते हुए बप्पा को भावभीनी विदाई देने में लगे रहे।

भव्य शोभायात्रा के बाद गणेश प्रतिमा का विधिवत विसर्जन किया गया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ, जिसमें नगर सहित आसपास के अंचलों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सुबह से लेकर देर शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रही और पूरे क्षेत्र में भक्ति एवं आनंद का माहौल बना रहा।

इस मौके पर बीएमओ डॉ. आभय किर्ति गजभिये की अध्यक्षता रही। उन्होंने कहा कि गणेश उत्सव केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि समाज में एकता, सहयोग और भाईचारे का प्रतीक है। डॉ. गजभिये के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीजाडांडी न केवल बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करा रहा है, बल्कि सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजनों में भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहा है।
अस्पताल का स्टाफ अपनी सेवाभावना, समर्पण और अनुशासन के लिए जाना जाता है। मरीजों के प्रति संवेदनशील रवैये और सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भागीदारी ने स्वास्थ्य केंद्र की पहचान को और भी मजबूत किया है। कार्यक्रम के दौरान स्टाफ ने मिलकर जिस तरह से उत्साहपूर्वक जिम्मेदारी निभाई, वह काबिले-तारीफ रहा। स्थानीय लोगों ने अस्पताल परिवार की कार्यशैली और सामाजिक जुड़ाव की मुक्त कंठ से सराहना की।

डॉ. आभय किर्ति गजभिये न केवल एक कुशल चिकित्सक हैं, बल्कि दूरदर्शी प्रशासक और संवेदनशील व्यक्तित्व के धनी भी हैं। उनके नेतृत्व में अस्पताल परिवार हमेशा नई ऊर्जा और टीम के साथ कार्य करता है। रोगियों की सेवा में तत्पर रहना और समाज के सांस्कृतिक आयोजनों में सक्रिय योगदान देना उनकी कार्यशैली की खास पहचान है। यही कारण है कि बीजाडांडी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की छवि पूरे क्षेत्र में एक आदर्श संस्थान के रूप में देखी जाती है।

पूरे आयोजन को सफल बनाने में गणेश उत्सव समिति बीजाडांडी और अस्पताल स्टाफ का विशेष योगदान रहा। डीजे की धुनों पर नाचते-गाते श्रद्धालुओं व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ किया गया गणपति बप्पा का विसर्जन सभी के लिए अविस्मरणीय बन गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.