पुलिया के जलमग्न होने से मार्ग हुआ अवरुद्ध

रेवाँचल टाईम्स – बजाग वैसे तो बारिश अपने अंतिम दौर मै है फिर भी क्षेत्र में रोजाना रुक रुक कर बारिश हो रही है ऊपरी पहाड़ी इलाकों में बारिश होने के चलते शुक्रवार की शाम पांच बजे के लगभग अचानक बिजोरा रोड की पुलिया जलमग्न हो गई।पुलिया के ऊपर से पानी आ जाने के कारण करीब एक घंटे के लिए आवागमन अवरुद्ध हो गया। बाढ़ ग्रस्त पुलिया के दोनों ओर मुसाफिर और वाहन खड़े दिखाई दिए ।मार्ग बाधित हो जाने से आवाजाही करने वाले लोगों को एक घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा और लोग बाढ़ उतरने का इंतजार करते रहे।पुलिया के ऊपर से दो फिट पानी बहता रहा है जिसके चलते बिजोरा,घुटई खपरीपानी,खमेरा मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। बाढ़ उतरने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।और यातायात बहाल हो सका।