अभियंता दिवस समारोह एवं प्रांतीय त्रैमासिक बैठक
रेवांचल टाईम्स – जबलपुर में दिनांक 15 सितंबर 2025 सोमवार को भारत रत्न इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ मध्य प्रदेश द्वारा अभियंता चौराहा नरसिंहपुर में अभियंता दिवस समारोह का आयोजन है प्रातः 10:30 बजे से 6:00 तक सुविजिता होटल नरसिंहपुर में प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक, आम सभा एवं 75+ वरिष्ठ सेवानिवृत्त अभियंताओं का सम्मान समारोह आयोजित है कार्यक्रम में इंजीनियर जे एल गुप्ता संरक्षक, इंजीनियर सोमनाथ शर्मा सलाहकार के मुख्य अतिथि, इंजीनियर उमेश दुबे प्रांताध्यक्ष की अध्यक्षता में एवं इंजीनियर प्रकाश मालवीय वरिष्ठ उप प्रांताध्यक्ष, इंजीनियर एम एल खरे महामंत्री, इंजीनियर आर एम सिन्हा प्रांतीय कोषाध्यक्ष, इं सूरज सिंह कुशवाह पूर्व प्रांताध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित है। बैठक में प्रांतीय निर्वाचन पर चर्चा, संगठन की लंबित मांगों पर विचार विमर्श, प्रदेश के समस्त नवनिर्वाचित जिला एवं क्षेत्रीय अध्यक्षों का सम्मान कार्यक्रम है। संघ द्वारा लगातार लंबित मांगों पर शासन से निवेदन किया जा रहा है राज्य पुनर्गठन वर्ष 2000 की धारा 49(6) के कारण पेंशनर्स को महगाई राहत समय पर नहीं मिल रही, पेंशनर्स को केंद्र एवं राज्य के कर्मचारियों के साथ महंगाई राहत दी जाए, स्वास्थ्य बीमा योजना या अन्य चिकित्सा सुविधा दी जावे ! पेंशनर्स को महंगाई राहत विलंब से दी जाती है जिससे पेंशनर्स में असंतोष व्याप्त है! सेवानिवृत्ति डिप्लोमा इंजीनियर संघ जिला समिति नरसिंहपुर के अध्यक्ष इंजीनियर एल एल सोनी एवं महाकौशल क्षेत्रीय समिति जबलपुर के अध्यक्ष इंजीनियर आर पी चौबे ने प्रदेश के समस्त सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के सभी सम्मानीय सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति हेतु आग्रह किया है। नृसिंह भगवान की नगरी नरसिंहपुर में सभी का स्वागत हार्दिक अभिनंदन है।
आर पी चौबे
अध्यक्ष
महाकौशल क्षेत्रीय समिति जबलपुर