तालाब फोड़कर बना रहे खेत… ? सरकारी जमीन में किया कब्जा, मशीन से तालाब को कर रहे समतल जिम्मेदार मौन

रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्य प्रदेश के मंडला जिले में कई तरह की भ्रष्टाचार, घोटाला, ग़बन, गड़बड़ी होना आम बात सी हो रही है, कही न कही जिले के लचीले कानून व्यवस्था या कहे कि जिम्मेदारो की अनदेखी के चलते राजनीति संरक्षण के चलते रसूखदार मनमानी कर रहे है और गांव से लेकर जिले तक के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अपने निजी स्वर्थो के चलते मुख बन्द कर बैठे हुए है।
रसूखदारो की मनमानी रोकने के लिए शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है एक तरफ सरकार जल गंगा संवर्धन अभियान और जल संरक्षण अभियान चला रही है तो दूसरी तरफ सरकारी संरक्षण में गड़बड़ी भी की जा रही है राजस्व विभाग की मिलीभगत से ग्राम परसवाड़ा तहसील नैनपुर जिला मंडला मध्य प्रदेश में शासन द्वारा द्वारा निर्मित तालाब को माहुलेस्टोन क्रेशर के समीप स्थित भूमि के मालिक द्वारा मशीन से बीच से फोड़ दिया गया है तालाब को मशीन के द्वारा पानी निकालने हेतु फोड़ा गया है एक तरफ सरकार जल संरक्षण का काम कर रही है तो दूसरी तरफ इस तरह की करतूत शासन प्रशासन के ही संरक्षण में की जा रही है बताया जा रहा है कि यह सब कुछ राजस्व विभाग नैनपुर की मिलीभगत से यहां पर किया जा रहा है कोई ठाकुर है जिसने यहां पर जमीन खरीदी है तालाब के किनारे उसके द्वारा तालाब को फोड़कर खेत बनाने हेतु समतल किया जा रहा है जानकारी यह भी मिली है कि उसने शासकीय जमीन काफी हड़प ली है किसी ठाकुर के द्वारा जमीन लेने के उपरांत इस तरह की करतूत यहां पर की जा रही है तालाब को पूरा समतल करने का प्रयास किया जा रहा है फिलहाल तालाब को फोड़ा गया है। ताकि पानी यहां पर ठहर न सके और इसे धीरे-धीरे समतल करने का प्रयास किया जा रहा है जन अपेक्षा है कि तत्काल संबंधित दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए और जो तालाब फोड़ा गया है उसे उसके द्वारा ठीक कराया जाए।