ईंट के लाखों रुपये देने में हीलाहवाली, जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत; समूह से ब्याज पर लिया था पैसा

रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्य प्रदेश के मंडला जिले में महिलाओं के साथ लगातार अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही है एक घटना फिर सामने आई है महिला ने बताया है कि ग्राम सिलगी मैं समूह से ब्याज का पैसा उठाकर ईट बनाने का काम कर परिवार का भरण पोषण कर रही थी ग्राम सिलगी निवासी महिला सुधा चक्रवर्ती पति चंदन चक्रवर्ती ने जनसुनवाई में कलेक्टर को शिकायत की है कि मंडला के सौरभ सिंधिया द्वारा लगभग 2 साल से ईट का लाखों रुपया नहीं दिया जा रहा है उसके द्वारा जो चेक दिए गए थे वह बाउंस हो गए हैं पैसा मांगने पर उसके द्वारा कहा जाता है कि दे देंगे लेकिन आज तक पैसा नहीं दिया जा रहा है फोन करने पर कहता है कि फोन नहीं करना और घर नहीं आना इस तरह से पैसा देने में इसके द्वारा आना-कानी की जा रही है इस संबंध मे कलेक्टर ने तहसीलदार को जांच के आदेश दिए हैं एवं इन्होंने कहा है कि यदि जल्दी जांच नहीं होती है तो बम्हनी बंजर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराओ इस संबंध में पुलिस को में स्वयं भी सूचित कर दूंगा कलेक्टर के द्वारा यह आश्वासन दिया गया है देखना यह है की कार्यवाही कितनी जल्दी होती है सुधा चक्रवर्ती ने बताया कि जैसे तैसे करके समूह से पैसा लेकर ईट बनाने का काम कर रहे थे उसमें भी सौरभ सिंधिया द्वारा पैसा ना देकर नुकसान पहुंचाया गया है जिससे घर परिवार चलाना मुश्किल हो गया है साथ में समूह का पैसा वापस करने में भी परेशानी हो रही है शासन प्रशासन द्वारा तत्काल इस संबंध में जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तत्काल पीड़ित महिला को पैसा पर प्रदान कराया जाए ऐसी मांग पीड़ित महिला द्वारा की गई है!