एसबीआई वेलफेयर एसोसिएशन का क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित
रेवाँचल टाईम्स – मण्डला, जिले में अनिल सहारे उपाध्यक्ष एवं प्रमोद बोरकर उप महासचिव सेवा जबलपुर मॉड्यूल के मार्गदर्शन में भारतीय स्टेट बैंक की एससी एसटी वेलफेयर एसोसिएशन का क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन मंडला की एसएमजे इंटरनेशनल होटल में संपन्न हुआ। इस क्षेत्रीय बैठक में बालाघाट, सिवनी एवं मंडला जिला के बैंकर्स साथी सम्मिलित हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एसबीआई क्षेत्र-5 मंडला के क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद कुमार एवं सेवा भोपाल सर्किल के अध्यक्ष हरि सिंह दलोदिया एवं सेवा के महासचिव दिनेश खासारिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडला जिले की सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री वंदना तेकाम उपस्थित रही। अपने उद्बोधन में क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा सेवा टीम के कार्यों की प्रशंसा की गई एवं हमेशा सहयोग देने एवं साथ देने बात कही। महासचिव दिनेश ख़ासरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि बैंक के 5 हजार से ज्यादा सेवा के मेंबर बैंक के हित में निरंतर जिम्मेदारी से अपनी सेवाएं दे रहे है। इसी क्रम में सेवा के अध्यक्ष श्री दलोदिया ने मैनेजमेंट को आश्वस्त किया हमारे सभी सेवा मेंबर आपके मार्गदर्शन में काम करेंगे। विशिष्ट अतिथि सुश्री वंदना टेकाम भारतीय स्टेट बैंक की प्रशंसा की और कहा कि एसबीआई हमेशा पिछड़े एवं ट्राइबल क्षेत्र के लोगों के लिए काम करता है। कार्यक्रम में समाजसेवी रामकली केराम को अच्छे कार्यों के लिए 10 हजार का चेक, शॉल और बुद्ध भगवान की प्रतिमा देकर सम्मानित किया अंत में सेवा के क्षेत्रीय सचिव राकेश तेकाम द्वारा सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।