फिर शुरू हुआ जोरो से बावन पत्तों का खेल जुआड़ी बबलिया, नारायणगंज, सहित मुख्यालय के ग्रामीण अंचलों में जमा रहें डेरा…

96

रेवांचल टाईम्स – मंडला, इन दिनों फिर से जोरो से बावन पत्तो का जोर पड़ता हुआ नज़र आ रहा हैं, औऱ आदतन जुआड़ी औऱ खिलाड़ियों में खुशियों की लहर देखी जा रही है जहाँ पर मंडला जिला मुख्यालय मंडला के जानेमाने चौंक बिंझिया चौराहा में स्थित एक ढाबा गोंझि, बड़ी खैरी बना जुवाडियो का अड्डा लग रहे है लाखों के दाव हजारों की कट रही है नाल

वही जानकारी के अनुसार इन दिनों फिर से जगह जगह मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों तक सजने लगे है, जुआड़ियों के फड़ जहाँ फिर दूर दूर से पहुँच रहें है खिलाड़ी, वही मंडला जिले के बबलिया, नारायणगंज, औऱ मुख्यालय के ग्राम गोंझी, बड़ी खैरी, सहित बिंझिया के ढाबा में चल रहा जुआ का बडा खेल वही

मध्य प्रदेश के आदीवासी अंचल कहे जाने वाले जिला मुख्यालय मंडला से है, जंहा इन दिनों जुआ की लत लोगो को आर्थिक रुप से कमजोर होते जा रहै है, वही सूत्रो की मानें तो मंडला जिला मुख्यालय सहित लगे ग्रामीण अंचलों में स्थित व शहर के जानेमाने चौंक बिंझिया चौराहा में जुआड़ी अपनी सक्रीयता निभा रहे है सूत्र कहते हैं की जुए का मास्टर माइंड बड़ी चालाकी से प्रति दिन मंडला शहर के अंदर औऱ आसपास के क्षेत्रों में जुआ संचलित करता है और शाम होते ही जुआडी की व्यवस्था बन जाती हैं और खिलाड़ी और उनके आकाओं काले काम का सिलशिला शुरु हो जाता है औऱ नारायणगंज, बबलिया, बीजाडांडी के उदयपुर, सिझोरा, नैनपुर में जुए के इस खेल में मंडला के अलाबा कई बडे नगरों से खिलाडी अपनी बाईक से लेकर लक्जरी कारो में भारी भरकम रकम लेकर किस्मत आजमाने आते है और रातों रात लखपति बनने से लेकर करोड़पति तक बनने बाहर के लोगों के साथ साथ मंडला शहर के गरीब लोगों को भी जुआ कि लत लग गई है जो अपनी मेहनत का पैसा पानी की तरह बहा रहें हैं, और मंडला नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ो गरीब परिवारों को ये जुआ का खेल धीरे धीरे आर्थिक रूप से कमजोर कर रहा है और शहर के अंदर इतना सब कुछ होने के बाद भी पुलिस विभाग कार्यवाई नहीं कर पा रहा है जो एक विचारणीय विषय है, वही सूत्र बता रहे हैं कि इन्हें सम्बंधित विभाग का खुला संरक्षण प्राप्त होना प्रतीत होता है जिले के सम्वेदनशील पुलिस अधीक्षक से स्थानीय जनता आग्रह कर रही है कि मंडला शहर के अंदर औऱ आसपास के कस्बों में चल रहे अवैध जुआ के कारोबार पर रोक लगाया जाए जिससे कि आम जनता को राहत मिल सकें और बढ़ते हुए अपराध की रोक थाम करें।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.