संख्या के आधार पर हमें चाहिए हिस्सेदारी –विकास पटेल

16

कर्मकांड ब्राह्मण का धर्म नहीं धंधा है

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के नैनपुर में मेरा मानना है कि ओबीसी की जब आबादी 65% है तो हमारी हिस्सेदारी 14% तक क्यों बांधी जा रही है ओबीसी वर्ग तो देने वाला है लेने वाला अब कुछ नहीं है ओबीसी वर्ग में चेतना जागृत हो गई है और आप हम अपने अधिकार और हक की लड़ाई धर्म से दूर हटकर करेंगे बार-बार सत्ताधारी पार्टियों ने हमें धार्मिक आधार पर बताकर लड़ाया है और आज तक राज्य किया है पर आप ऐसा नहीं होगा ओबीसी वर्ग देश प्रदेश में 65% की आबादी से अधिक है तो हमें आरक्षण भी 52% से अधिक चाहिए! यह आरक्षण कोई रहम नहीं है यह हमारा हक है जब देश में संविधान निर्माता ने एसटी एससी को आरक्षण दिया तभी उन्होंने ओबीसी वर्ग बहुत ताजा संख्या को आरक्षण देने का प्रावधान धारा 340 पर किया था पर नेहरू जी ने इसके लिए अलग से समिति बनाकर इस कार्य को आगे बढ़ा दिया उसके बाद बार-बार ओबीसी समाज की जनसंख्या ना कर सरकार ने यह बताने का प्रयास किया है यदि ओबीसी वर्ग को उसकी वास्तविक जनसंख्या जातिगत आधार पर मिल गई तो फिर कुछ चंद लोग सरकार नहीं बना पाएंगे और ओबीसी ही सब कुछ होगा इसलिए उन्होंने यह गुमराह किया कि ओबीसी वर्ग का आरक्षण एस सी,एसटी खा गया पर जब ईडब्ल्यूएस को 50% आरक्षण की सीमा को लागने की बात आई तब इस विषय में विचार नहीं किया गया और सामान्य सुदामा वर्ग को तत्काल 10% ईडब्ल्यूएस आरक्षण दे दिया तब न्यायपालिका की 50% की सीमा कहां थी! ऐसे विचार ओबीसी वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल ने आज माद आम सभा में व्यक्त किया प्रातः आज लगभग 12:00 ओबीसी वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल और सुश्री कथा वाचक देविका पटेल का मंडला जिले की सीमा पर आगमन हुआ जहां कटरा में उनका भव्य स्वागत किया गया और उसके बाद रैली के रूप में कटरा मंडला पड़ाव होते हुए अंजनिया मांद तक ले जाया गया! सभा में कथा वाचिका सुश्री देविका पटेल ने अपनी बात रखती हो सभा में कथा वाचिका सुश्री देविका पटेल ने अपनी बात रखती हो कहा कि मैं जबलपुर जिले में कथा का कार्यक्रम कर रही थी वहां पर ब्राह्मण समाज के कुछ लोग आए और मुझे कहा की कथा का अधिकार तो केवल ब्राह्मणों का है आप नहीं कर सकती और आप करके देखिए कथा कैसे करेंगे तब ओबीसी वर्ग ने मेरा साथ दिया फिर एफ आई आर दर्ज हुई और प्रकरण बना क्या आप बताएं मेरा कथा करना गलत है मेरे साथ या हमारे ओबीसी वर्ग के साथ ऐसा इसलिए हो रहा है कि हम संगठित नहीं है आते जरूरी है हम संकेत हो और चंद लोगों के अत्याचार से शोषण से स्वयं को समाज को बचाएं ! वही मांड में हुए कार्यक्रम की प्रस्तावना कुंज बिहारी पटेल के द्वारा रखी गई उद्घाटन कब पटेल ने अपने वक्तव्य के साथ सर्व अतिथियों का स्वागत कर उनके बात सुनने के लिए समाज को प्रेरित किया वहीं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विमलेश सोनी ने भी अपनी बात समझ के साथ पार्टी और बताया कि हमें भी आरक्षण की जरूरत केवल इसलिए है कि हमारे साथ भेदभाव हो रहा है हमारे परसेंटेज का कट ऑफ जनरल से ज्यादा होने के बाद भी हमें 14% में डालकर बाकी लोगों को 13 परसेंट फोल्ड कर दिया जाता है इससे हमारे ओबीसी समाज का युवा भविष्य सरकारी सेवा में आने से वंचित करने की यह सरकार की साजिश है आपने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ओबीसी हैं प्रदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी हैं है 56 इंच के सीने वाले अब तो कुछ तरस खाओ यदि ओबीसी समाज से आपको यहां तक पहुंचाया है तो उसे उसका हक दो यदि ओबीसी समाज सत्ता दे सकता है तो सत्ता छीन भी सकता है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.