शराब के अवैध कारोबार से बिगड़ रही कानून व्यवस्था बस स्टेंड में तनाव की स्थिति, अवैध विक्रय पर लगाई जाए रोक

88

रेवांचल टाईम्स – मंडला, धार्मिक नगरी मंडला के नगर पालिका क्षेत्र नगर और उपनगर में शराब का अवैध कारोबार चरम पर चल रहा है। खुलेआम बस स्टैंड में तो जगह जगह काउंटर लगा कर देशी विदेशी शराब बेची जा रही है है और शाम होती ही बस स्टेंड मय खाने में बदल जाता हैं जहाँ पर आए दिन बाद विवाह होता रहता हैं और कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग ठेकेदारों से गठबंधन से ही, प्रतिबंधित होने के बाद भी गली मोहल्ले से लेकर सार्वजनिक स्थलो पर खुलेआम शराब का अवैध विक्रय किया जा रहा है। लाइसेंसी दुकानदार(सिंडीकेंट )के हाथो कठपुतली बने पुलिस प्रशासन अवैध शराब के कारोबार पर रोक नहीं लगा सकी। इस वजह से मंडला की कानून व्यवस्था बिगड़ गई। गत रात्रि बस स्टेंड में शराब के अवैध विक्रय को लेकर जमकर हंगामा हुआ। यहां सिंडीकेंट के लोगो के साथ रहवासी आमने सामने आ गए है। इससे तनाव की स्थिति बन गई है। आधी रात को बस स्टेंड में सैंकड़ो की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। कोतवाली पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।
वही बताया गया है कि मंडला नगरीय क्षेत्र में एक भी शराब की लाईसेंसी दुकाने नहीं है। करीब आठ साल से अधिक समय हो गए है। तत्कालीन शिवराज सरकार ने माँ नर्मदा को जीवन यहां हिरदेनगर अंजनिया बिछिया के लाईसेंसी दुकानदारो के द्वारा शराब के विक्रय के लिए सिंडीकेट बना रखा है। मंडला नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रो में शराब के अवैध विक्रय के लिए कई ठिकाने बना लिए गए है। हाइवे के ढाबो के साथ ठिकानो पर वाहनो से शराब की खेप पहुंचाई जाती है। सबसे अधिक शराब बस स्टेंड में खपाई जा रही है। गली मोहल्ले की गुमठी से लेकर लोग घरो से भी शराब का धड़ल्ले से विक्रय कर रहे है। यहां तक पांच मिनिट पर शराब की होम डिलेवरी की व्यवस्था पुलिस प्रशासन की मेहरबानी से हो रही है। शराब का अवैध विक्रय करने का नेटवर्क चलाने के लिए बाहरी यूपी के गुर्गे भी रखे गए है। जो किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहते है। इस वजह से शराब के अवैध विक्रय मंडला में चरम पर पहुंच गया है। अवैध कारोबार के चलते अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ रही है।

बस स्टेंड मेंं हुआ विवाद मामला पहुँचा कोतवाली

गत रात्रि को बस स्टेंड में सिंडीकेट के एक कर्मी शराब विक्रय के ठिकाने के पास पान की दुकान से सिगरेट लेकर दुकान के सामने बैठकर सेवन कर रहा था। इस हरकत को लेकर रहवासी ने उसे टोका। इस बात पर बबाल हो गया है। शराब के नशे में विवाद में मारपीट में बदल गया। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में शराब से जुड़े लोग व रहवासी आमने सामने हो गए है। काफी देर तक बस स्टेंड में हंगामा होता रहा है। तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। दोनो पक्षो को थाने ले गई।
वाहन से हो सुबह शाम हो रही सप्लाई

बताया गया है कि अवैध शराब सप्लाई करने वालों ने बोलेरो वाहनो से आसानी से कर रहे। ये गुर्गे गलियों मोहल्लों और ढाबो में शराब की होम डिलीवरी पहुंचाते है। यह सब कुछ एक सटीक नेटवर्क के तहत संचालित हो रहा है। जिसमें स्थानीय स्तर पर पुलिस आबकारी विभाग का संरक्षण है। आबकारी विभाग और मंडला पुलिस को पूरे प्रकरण की जानकारी होने के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया जाता है कुछ जगहों पर केवल दिखावटी रेड या ज़ब्ती की कार्रवाई कर ली जाती है , यह कार्रवाई सिर्फ कच्ची शराब और महुआ लाहन जब्त करने तक सीमित है लेकिन शराब का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी रहता है।
शराब विक्रय पर लगाई जाए रोक
शराब के अवैध विक्रय से अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। यहां बस स्टेंड में शराब के अवैध को बंद कराने की मांग की गई है। कोतवाली में रहवासियो के द्वारा प्राइवेट बस स्टेंड में लाइन से तीनो दुकानो के नामजद शिकायत की गई। इन दुकानो के अलावा ऐसे कई अवैध ठिकाने है जहां से शराब का खुलेआम विक्रय किया जा रहा है। लोगो का कहना है कि शराब के अ वैध कारोबार लड़ाई झगड़े हो रहे है। यहां तक अपराधिक घटनाएं भी हो रही है। जिससे शांत माहौल वाले मंडला की कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है।

इनका कहना है कि….
पहले मंडला नगर में तीन दुकाने थी जिन्हे बंद कराके शराब की तीन सौ छोटी बड़ी दुकाने अवैध रूप से संचालित है। मिलीभगत से शराब का कारोबार चरम पर पहुंच गया। इससे मंडला की शांति भंग हो गई और कानून व्यवस्था बिगड़ गई है। कई बार जिला प्रशासन को शराब के अवैध कारोबार को बंद कराने की मांग की गई लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
डॉ अशोक मर्सकोले, जिला अध्यक्ष कांग्रेस मंडला

Leave A Reply

Your email address will not be published.