नेशनल हाईवे तीस में ये कैसा उड़नदस्ता जो एक ही जगह, जमे हुये, वाहन चेकिंग के नाम पर कर रहे खुल्लमखुल्ला अबैध वसूली आर टी ओ..

102

रेवांचल टाईम्स – मंडला नेशनल हाइवे तीस पर मंडला जिले की सीमा के अंदर और निवास विधानसभा के ग्राम डोभी के पास जंगलो में अपनी चार पहिया वाहन जिसमे आर टी ओ लिखा हुआ है। जिसको सड़क किनारे लगा कर महीनों से वाहनों की चेकिंग कर रही है! आख़िर ये कैसी आरटीओ की उड़नदस्ता की टीम है जो एक ही जगह पर महीनों से सुबह से लेकर रात तक आने जाने वाले केवल मालवाहक ट्रकों वाहनों के चेकिंग कर रहे, और चेकिंग के नाम पर खुली लूट मचा रखी हुई है उड़नदस्ता की टीम जिनमे कुछ वर्दी में रहते है और कुछ बिना वर्दी के सड़को के किनारे RTO लिखें हुए वाहन को खड़ा कर आने जाने वाले ट्रकों के कागजातों की चेकिंग के नाम पर अबैध वसूली करते हुए हुए उनसे मनमाना पैसा माँगा जा रहा है जो वाहन चालक परेशान हो चुके है।

नेशनल हाईवे तीस बनी लूट का अड्डा कभी भी वर्दी पहनकर चेकिंग के नाम पर मचाया जा रहा है लूट

वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला जिले और जबलपुर की सीमा में बीच जंगलों के बीच एक महीनों से ट्रक को चेकिंग किया जा रहा है और वह लोग अपने आप को उड़नदस्ता बताते है। महीनों से स्थान बदल बदल के चेकिंग लगा कर केवल ट्रकों को ही चेकिंग की जा रही हैं।

उड़नदस्ते टीम को पूर्व विधायक ने भगाया अपने विधानसभा क्षेत्र से

वही जानकारी के अनुसार निवास विधानसभा के पूर्व विधायक को जानकारी लगी थी कि उनके क्षेत्र में कुछ लोग उड़नदस्ते बन कर महीनों से ट्रकों को रोक कर कागजात चैक कर रहे है और चेकिंग के नाम पर अच्छी खासी वसूली कर रहे है तो आननफानन विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले मौके में पहुँचे औऱ चेकिंग कर रहे सभी को जाने को कहा और कहा कि मेरे क्षेत्र में किसी तरह की वसूली नही की जा सकती है आप अपने उठाये औऱ जिले की सीमा से बाहर कर दिया। इस दौरान विधायक ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
जानकारी के अनुसार विकास खंड बीजाडांडी के मंडला जबलपुर बॉर्डर पर स्थित ग्राम डोभी पास जंगलो में जहाँ पर न मोबाईल का नेटवर्क है और न कोई बोलने बाला पिछले कई महीनों से संभागीय आरटीओ जबलपुर चालानी कार्यवाही कर रहा था। जिसकी लगातार शिकायतें मिलने पर और मीडिया ने भी इनकी अबैध वसूली को लेकर रेवांचल टाईम्स समाचार पत्र में लगातार ख़बरे के प्रकाशित की है और प्रकाशित खबरों के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया था इसके बाद भी इनकी अबैध वसूली नहीं रुक रही है और आज भी ये नेशनल हाइवे तीस में वाहन लगा कर ट्रकों की चेकिंग कर रहे हैं।
वही पहले भी निवास विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले मौके पर पहुंचे, और वाहन चालकों से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली।

मोके अधिकारियों के पास न आईडी थी, और न पहनी थी वर्दी…

विधायक को ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि आरटीओ अधिकारी के द्वारा वाहन चेकिंग और कागजात की जांच के नाम पर अबैध वसूली की जा रही है वाहन में सब कुछ सही होने के बाद भी पांच सौ से लेकर 2 हजार, 5 हजार रुपए की डिमांड करते हैं। ओर पैसे न देंने पर कार्यवाही की धमकी दी जाती है, यह सब सुनने के बाद विधायक मर्सकोले ने कहा कि मैंने वहां उपस्थित एक अधिकारी से बात की तो उन्होंने खुद को सब इंस्पेक्टर बताया। हालांकि, अधिकारी न तो अपने पास आईडी रखा हुआ था और न ही वर्दी पहने हुए था।

अवैध वसूली कर रहे अधिकारियों को किया जिले की सीमा से किया बाहर

इसके बाद पूर्व विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले ने मौके पर मौजूद आरटीओ की टीम को फटकार लगाई और तत्काल जिले की सीमा से बाहर जाने के कहा। उन्होंने कहा कि आप हमारे जिले की सीमा से बाहर हो जाइए। यह गलत है, किसी को लूटने की परमिशन नहीं देंगे। साथ ही पूर्व विधायक मर्सकोले ने तत्काल संभागीय आरटीओ संतोष पॉल से बात की थी और कहा कि उनका और उनके स्टाफ का यह तरीका चालानी कम और वसूली का ज्यादा लग रहा है। विधायक ने कहा कि इस प्रकार की कार्यवाही से क्षेत्र में एक प्रकार से आतंक नजर आ रहा है। उनकी मांग पूरी नहीं करने पर डराने कि धमकाने की बातें करते थे।

उड़नदस्ते केवल ट्रकों के ही चेकिंग की जा रही है बाकी वाहन पर नही है इनकी नज़र,

वही बात करे तो जबलपुर की उड़न दस्ता की टीम केवल ट्रकों के कागजात की चेकिंग करती नज़र आती है और इनके सामने ओवर लोड बस, रेत से भरे हुए ट्रक रात दिन मंडला की रेत डंफर भर भर के ओभरलोड बरेला जबलपुर ले जाया जा रहा है, औऱ दूसरे वाहन पर भी इनकी नज़र नही पड़ती औऱ न ही इन अबैध तरीके से चल रहे वाहनों को चैक करते है इनके निशाने में केवल ट्रक है।
वही पूरे मंडला जिले का आलम भी है कि जहाँ देखो वही पुलिस चाहे थाने की हो या यातायात विभाग की सड़क के किनारे एक सरकारी वाहन खड़ा कर एक दो सिपाही के साथ आये दिन शहर और नगर से थोड़ा दूर जाकर आने जाने वाहनों के कागज़ात चेकिंग के नाम पर अबैध वसूली करते नज़र आ जाएगी ये जिले के नेशनल हाइवे के किनारे सभी थानों के हाल है और नगर के अंदर यातायात के बुरे हाल है क्योंकि जिन्हें नगर के अंदर की यातायात व्यवस्था सम्भालनी चाहिए वे नगर से दूर जाकर वाहन चेकिंग के नाम पर लोगो डरवा कर धमकाकर कागज़ात जाँच के नाम पर वसूली कर रहे है और नगर के अंदर बुरा हाल है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.