मुक्तिधाम बेहाल, अंतिम सफर में भी, शव और लोगों को नसीब नही हुआ सुकून, सुविधाओं की भारी कमी

142

दैनिक रेवांचल टाइम्स- मंडला ज़िले की भुआ बिछिया नगर परिषद आये दिन अपने कार्यनामों को लेकर शुर्ख़ियों में रहती है और सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार ग़बन पद का दुरुपयोग जैसे कार्य भुआ बिछिया नगर परिषद में आम हो चुके है वही नगर परिषद का ताजा कारनामा की सरकार तो लोगों के मुलभूत सुविधाओं के लिए पर्याप्त धन दे रही है पर आज भी नगर का मुक्तिधाम जो मुख्य मुक्तिधाम है यह मुक्तिधाम बहुत ही जर्ज़र जर्जर और दयनीय स्थिति में है इसमे लगे शेड की हालात बेहद गंभीर है शेड चारो तरफ से टूटा-फूटा है ऐसा लगता है कि कभी गिर इस मुक्तिधाम में संस्कार के समय अचानक से कोई बड़ा हादसा न हो जाए
जबकि इस मुक्तीधाम में आए दिन अंतिम संस्कार किया जाता है शेड की हालत ऐसी है की एक तरफ लगे टीन शेड से उड़ गया है वही दूसरी तरफ का शेड गिरने की स्थिति में है कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है शेड के बदहाली के साथ साथ गंदगी का अंबार लगा हुआ है इन सब पर नगर परिषद मुकदर्शक बनी हुई है नगर परिषद के अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी देख कर भी अनदेखा कर देते हैं वही स्थानीय लोगों का कहना है की सेड ऐसे जर्ज़र जर्जर स्थिती में सालो से है पर आज तक कोई ध्यान नही दिया है जब की अंतिम संस्कार यात्रा में नगर के जनप्रतिनिधि भी शामिल होते है पर किसी भी का इस ओर ध्यान नही जाता है।

व्यवस्थाओं की भारी कमी, बारिश में गीली हो जाती है लकड़िया

अव्यवस्था और बदहाली में पड़े मुक्तिधाम के तरफ अभी तक नगर परिषद की नज़र नही पड़ी है जबकी जनप्रतिनिधि भी अंतिम संस्कार यात्रा में शामिल होते है जब मुक्तीधाम के बदहाली के बारे में स्थानिए लोगों से बात की गई तो बताया की मुक्तिधाम में ना धूप से बचने के लिए कोई छाव की व्यवस्था है, और ना हि पेयजल की व्यवस्था है और न ही बारिश में भी अंतिम संस्कार यात्रा शामिल होने वाले लोगो के लिये व्यवस्था की गई है शव यात्रा में आने वाले लोग भीग जाते है क्योंकि कोई ऐसी व्यवस्था हि नही है भीगने से बच सके। लकड़ियाँ भी गीली हो जाती है क्योंकि रखने की व्यवस्था नही है। अभी भी पूरे गर्मी भर तेज धूप में अंतिम संस्कार किये है छाव की कही कोई व्यवस्था नही है जबकी अंतिम यात्रा में शामिल होने वाले लोगों के लिए तेज धूप और बारिश से बचने के लिए अलग से एक टीन शेड होनी चाहिए थी पर शेड नही हैं अब बारिश लगने वाली है। फिर लोग अव्यवस्थाओं का सामना करेंगे। जानकारी अनुसार मुक्तीधाम के रखरखाव और व्यवस्थाओं के लिए नगर परिषद को अलग से शासन की और राशि प्राप्त होती है इस राशि को नगर परिषद कहा खर्च करती है किसी को भी नही पता क्योंकि मुक्तिधाम सालो से बदहाली में पड़ा हुआ है। ना बैठने की व्यवस्था है ना पेयजल की व्यवस्था, ना चारो तरफ फेंसिंग जाली की व्यवस्था। इत्यादि व्यवस्थाओं से मुक्तीधाम वंचित हैं।

मुक्तिधाम के आस-पास कचरा का अम्बार

नगर परिषद साफ सफाई में भी ध्यान नही दे रहा है मुक्तीधाम के आस पास कचरा हि कचरा है लोगो ने बताया की फेन्सिंग ना होने कारण आस-पास के कुछ लोग मुक्तीधाम परिसर में सोच करते है जिससे और भी गंदगी होती है अगर मुक्तीधाम परिसर के चारो तरफ से फेंसिंग जाली लग जाती तो मुक्तिधाम परिसर में साफ सफाई भी रहती और गंदगी भी नही होती। इन सारी अव्यवस्थाओं को लेकर नगर परिषद को गंभीर विचार करना चाहिए और विचार हि नही बल्कि इन सारी अव्यवस्थाओ दूर करना चाहिए।
फिर चाहे पेयजल हो, बैठने की व्यवस्था हो, लकड़ी रखने की व्यवस्था हो, साफ सफाई, फेन्सिंग जाली हो, बिजली व्यवस्था हो। ताकि अंतिम यात्रा में शामिल वाले किसी भी नागरिक को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

इनका कहना है

मुक्तिधाम को अच्छे से व्यवस्थित तो करना है पर नगर परिषद आर्थिक तंगी से गुजर रही है इसलिए आव्यवथाओं को दूर करने में परेशानी हो रही है पर जल्द हि हम मुक्तीधाम को सौंदरीयकरण कर अच्छा बनाएंगे।

श्रीमति रजनी मरावी
अध्यक्ष नगर परिषद भुआ बिछिया मंडला

Leave A Reply

Your email address will not be published.