मंडला में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, दिन-दहाड़े 19 वर्षीय छात्रा का किया अपहरण!

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में जिस कदर से अपराध में अपराधियों के हौसले बुलंद है कि दिन दहाड़े ही अपराध को अंजाम दे रहें हैं, और फिल्मी स्टाईल में सरेआम लड़की का अपहरण कर लिया गया मंडला जिला जितना शांत जिला माना जाता है वह अब पुलीस कार्यप्रणाली और कानून व्यवस्था से आज उतना ही अपराध और अपराधियों को हौसले बुलंद नजर आ रहें हैं। वही सूत्रों से जानकारी के अनुसार अभी कुछ ही दिनों पहले एक नावालिक बच्चे का अपहरण हुआ था जिसको मंडला पुलिस ने छत्तीसगढ़ के कबीर धाम से बरामद किया था!
वही अपहरण कर्ता ने महानगरों की तर्ज पर अब छोटे ज़िलों में भी अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। मंडला ज़िले में चोरी, लूट, हत्या, रेत और सामाजिक बुराई जैसे सट्टा जुआ शराब के संगीन अपराधों के बाद अब अपहरण जैसे मामले भी सामने आने लगे हैं।
ताज़ा मामला है मंडला ज़िले के ग्राम कटरा का, जहाँ एक 19 वर्षीय छात्रा को दिन दहाड़े फ़िल्मी अंदाज़ में मोटरसाइकिल में अगवा कर लिया गया।
जानकारी के मुताबिक़, पीड़िता ग्राम कटरा स्थित एक कंप्यूटर स्किल सेंटर में अध्ययनरत थी। दो बाइकों पर सवार अज्ञात युवक सीधे सेंटर के सामने पहुंचे और छात्रा को ज़बरदस्ती बाइक पर बैठाकर फरार हो गए।
वही कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ लोगों ने युवकों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन बाइक की रफ्तार इतनी तेज़ थी कि वे घंसौर जिला सिवनी की ओर भाग निकले। और जिन्हे पकड़ नही जा सका
वही घटना के बाद छात्रा के परिजन तुरंत मंडला के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी गई है।
मंडला में एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या पुलिस जल्द आरोपियों तक पहुंचेगी? क्या छात्रा को सुरक्षित ढूंढा जा सकेगा? ये सवाल अब मंडला ज़िले की जनता पूछ रही है, की आख़िर कार कानून व्यवस्था कहाँ है जो आज बेखौफ होकर अपराधी तत्व खुलेआम अपराध कर रहें है और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली में प्रश्न चिन्ह लग रहा हैं।