युवा शक्ति संगम कार्यक्रम में पहुंचे द ग्रेट खली से मिलने उमड़ा जनसैलाब

. युवाओं को नशे से दूर रहने की दी सलाह

136

रेवांचल टाईम्स – मण्डला, जिले में 29 अक्टूबर को द ग्रेट खली का नगर आगमन हुआ उनके आगमन को लेकर सामाजिक संस्था भागीरथ सेवा विकास परिवार अजेय मंडला और सहयोगी संस्था श्री श्याम मंदिर अग्रसेन ट्रस्ट सिलगी बम्हनी बंजर काफी समय से तैयारी कर रही थी। कार्यक्रम स्थल में 29 अक्टूबर को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक सिकल सेल एनीमिया से प्रभावित पीडि़तों के लिए नि:शुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां पर रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। वहीं युवा शक्ति संगम कार्यक्रम के अंतर्गत महापुरुषों की जीवनी पर प्रदर्शनी स्थल पर लगाई गई और युवाओं को महापुरुषों के बारे में अवगत कराया गया। जबलपुर एयरपोर्ट में द खली का भव्य स्वागत किया गया यहां पर सामाजिक कार्यकर्ता नीरज अग्रवाल, विकास जायसवाल एवं अंतर्राष्ट्रीय बॉडीबिल्डर ब्रजेन्द्र सिंह, ज्योतिष सचिन स्वामी, शेरा सिंह, किशोर रजक, अरूण बैरागी, सुश्री अंजली जायसवाल ने खली साहब का स्वागत किया। यहां से वे मंडला के लिए रवाना हुए जहां पर बरेला टोल नाका, बीजादांडी, नारायणगंज कालपी, बबैहा, फूलसागर में सामाजिक लोगों ने अभिवादन करते हुए उनके साथ सेल्फी फोटो ली। फूलसागर से बीएसवीपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए वाहन रैली निकाली जो कटरा बायपास से रानी दुर्गावती महाविद्यालय पहुंची जहां पर रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया। यहां पर महाविद्यालय के प्रोफेसरों ने भी श्री खली का स्वागत किया। यहां पर मीडिया से चर्चा करते हुए द ग्रेट खली ने नशा राजनीति और युवाओं के भविष्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर बेबाक राय रखी। देश के युवाओं में बढ़ते नशे के चलन पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस भयंकर बुराई से दूर रखने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे। खली ने सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि छोटे जिमखाने और ग्राउंड विकसित किए जाएं। इसके साथ स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक कॉम्पिटिशन आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि इन कदमों से युवा खेलकूद की ओर आकर्षित होंगे और स्वाभाविक रूप से नशे से दूर रहेंगे। राजनीति और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलते हुए द ग्रेट खली ने भारतीय जनता पार्टी भाजपा को देश को आगे बढ़ाने का विकल्प बताया। उन्होंने दावा किया कि पिछले 15 सालों में भारतीय राजनीति में होने वाली गंदगी यानी घोटालों में काफी कमी आई है। इसके साथ ही बिहार चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खली ने कहा कि लोगों को उसी उम्मीदवार को वोट देना चाहिए जिसने उनके इलाके का विकास किया हो न कि जाति या धर्म के आधार पर। खली ने भारतीय बच्चों के वल्र्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट में भविष्य को उज्ज्वल बताया। हालांकि उन्होंने साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि इस दिशा में सफल होने के लिए स्थानीय स्तर पर स्पोट्र्स को बढ़ावा देने की सख्त ज़रूरत है ताकि नई प्रतिभाओं को सही मंच मिल सके। मंच में द ग्रेट खली का मंडला की जनजातीय परंपरा अनुसार सम्मान और स्वागत किया गया साथ ही उन्हें यहां की संस्कृति से परिचित कराया गया और उन्हें वीरन माला पहनाते हुए पारम्परिक आदिवासी पगड़ी पहनाई गई और जिले की सांस्कृति से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्याम मंदिर अग्रसेन ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय पहलवान विजेन्द्र सिंह, वरिष्ठ व्यापारी महेंद्र राजपूत, वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती ज्योति, जायसवाल युवा समाजसेवी पंकज सोनी, समाजसेवी नीरज अग्रवाल और मुख्यवक्ता डॉ अजय वंशकार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अपनी बात रखते हुए डॉक्टर अजय वंशकार ने कहा कि यह हमारे लिए बड़ा ही गौरव का विषय है मंडला में द ग्रेट खली का आगमन हुआ और द ग्रेट खली जिले के समस्त रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करने के लिए अपना महत्वपूर्ण समय निकालकर आए। जिले के सभी रक्तदाताओं से आग्रह और निवेदन पूर्वक संदेश देते हुए कहा कि हमें सदैव सिकल सेल एनीमिया के मरीजों की रक्तदान जैसी सेवाएं देकर उनकी सहायता करनी चाहिए। इस अवसर पर सामाजिक संस्था भागीरथ सेवा विकास परिवार श्री श्याम मंदिर अग्रसेन ट्रस्ट बम्हनी, जिले के सभी रक्तदाता बंधु कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले शहर के व्यापारी गणमान्य नागरिक बंधु समस्त स्वास्थ्य विभाग की टीम मंडला पुलिस प्रशासन तथा मीडिया जगत से जुड़े सभी पत्रकार बंधु का आभार कार्यक्रम भागीरथी सेवा विकास परिवार संस्था के समस्त कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में आए नगर के लोग रक्तदाता एवं समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधित्व करने वाले कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में द ग्रेट खली का स्वागत नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने किया। उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया। वहीं सीआपीएफ 148 बटालियन एवं पुलिस विभाग व यातायात विभाग ने भी स्वागत किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.