तहसील मुख्यालय घुघरी में नही रुक रहा शिकायतों का सिलसिला 

ग्राम पंचायत चुरिया में हुए भ्रष्टाचार को लेकर पंचों ने दिया अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन 

173

रेवांचल टाइम्स मंडला – आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मंडला जिले में भ्रष्टाचार और सरपंच सचिवों की मनमानी और फर्जीवाड़े की शिकायत रुकने का नाम नहीं ले रही हैं आये दिन किसी न किसी ग्राम पंचायत की खबर अखबारों में और  शिकायत लेकर ग्रामीण कार्यालय पर दस्तक देते ही रहते हैं लेकिन शिकायत पर क्या कार्रवाई होती है क्या जांच की जाती है इसकी जानकारी संबंधित शिकायतकर्ता को न ही मिल पाती है और न किसी प्रकार से भ्रष्टाचार करने वाले सरपंच सचिव पर कोई सख्त कार्रवाई की जाती है बल्कि कागजों का बंडल बनाकर किनारे रख दिया जाता है और भ्रष्टाचार दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करता है.

सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहाँ जिले की जनपद पंचायत घुघरी की ग्राम पंचायत चुरिया का है  जहां पर ग्राम पंचायत के पंचों के द्वारा शिकायत की गई है कि बिना किसी प्रस्ताव के और बिना किसी जानकारी के सोलर पैनल लगा दिया गया और सरपंच पति के द्वारा बिना प्रस्ताव के तीन सीसी रोड और अन्य कार्य जो बिना प्रस्ताव पारित किये नहीं होना चाहिए वह कार्य सरपंच पति के मनमाने रवैये और बिना पंचों को जानकारी दिये करा दिये गये हैं और मनमाने तरीके से भुगतान करा दिया गया जबकि पंचों को इसकी जानकारी तक नहीं है !

वहीं सूत्र के अनुसार सरपंच टिकमा बाई हैं लेकिन पूरा काम सरपंच पति के द्वारा ही किया जाता है और सरपंच पति एवं सचिव मिलकर मनमाने तरीके से काम कराकर और भुगतान करा देते हैं जिनमें उनका कमीशन सेट रहता है

वहीं पंचों का आरोप है कि बिना किसी प्रस्ताव पारित किये अनेक ऐसे काम कराए गये हैं जिनकी जानकारी हमें तब मिलती है जब शासकीय पोर्टल पंचायत दर्पण में हम देखते हैं

सोलर पैनल को भी बिना जानकारी के लगवा दिया गया है जबकि जबकि उसका विधिवत प्रस्ताव और निविदा होना थी लेकिन तानाशाही रवैया के चलते सरपंच पति अपनी मनमानी और शासकीय कार्य में अपना कमीशन सेट करके काम कराया जाता है!

वही समाचार पत्रों में लगातार जिले में संचालित ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार ग़बन फर्जी बाड़ा को लेकर खबरे प्रकाशित की जा रही है बावजूद इसके न पंचायतों में कोई सुधार हो पा रहा है और न ही जाच एजेन्सी कुछ अंजाम तक पहुँच पा रही हैं और न ही इस और ज़िलाप्रशासन कोई ठोस कदम उठा रहा हैं शायद इसलिए आज भी ग्राम पंचायतों भ्रष्टाचार ग़बन और फर्जी बाड़ा जारी और भय मुक़्त बेख़ोफ़ बिल लगाने का बा दस्तूर जारी है!

 

इनका कहना है कि

फर्जी प्रस्ताव और गलत तरीके से निर्माण कार्य कराये गये हैं और सरपंच टिकमा बाई  हैं लेकिन पूरा काम सरपंच पति ही देखते हैं और सारे भुगतान वही देखते हैं सरपंच पति अपनी मर्जी से ही सारे भुगतान कराते हैं जिसकी शिकायत हमारे द्वारा की गई है

शिवचरण धारवैया

पंच ग्राम पंचायत चुरिया घुघरी

Leave A Reply

Your email address will not be published.