भ्रष्टाचार की चपेट में वृक्षारोपण की योजनाएं
कागज में हो रहा वृक्षारोपण, लाखों रुपए की खेली जा रही होली जिम्मेदार मौन शांति से खा रहे मलाई

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में वन विभाग में भारी गोलमाल चल रहा हैं और एक तरफ नर्सरी में पौधे रोपड़ और उनके रेख देख खाद फेंसिंग के नाम पर लाखों के बारा न्यारा कर रहें हैं, आज जंगल की तेजी से सफाई अभियान चल रहा हैं। वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गड़बड़ियों का खजाना बन गया है।
मध्य प्रदेश का मंडला जिला वन विभाग वन माफियाओं के चुंगल में फ़सा नजर आ रहा हैं। इस जिले में तमाम तरह की गड़बड़ी हो रही है सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार हो रहा है और विकास सिर्फ कागज में किया जा रहा है हकीकत की धरातल में विकास की योजनाओं का क्रियान्वयन कम हो रहा है जिसकी वजह से मंडला जिला आज भी विकास के मुख्य धारा से नहीं जुड़ पाया है हर बार की तरह इस बार भी हरियाली के नाम पर गड़बड़ी करने का गोरख धंधा शुरू हो चुका है देखा यह जाता है कि बरसात में या अन्य अवसरों में मध्य प्रदेश की मंडला जिले में पौधारोपण किया जाता है हकीकत की धरातल में कम और कागज में पौधा रोपण ज्यादा किए जाने की चर्चा जोरों पर चल रही है पौधा लगाने के बाद उनकी देखरेख में भी घोर लापरवाही की गई है इस बार भी यही होना है ऐसा अनुमान सभी के द्वारा लगाया जा रहा है वैसे भी इस जिले में व्यापक स्तर में हर गांव हर शहर में वृक्षारोपण नहीं किया जाता है अभी से वृक्षारोपण की तैयारी कहीं दिखाई नहीं दे रही है खासकर ग्राम पंचायत में तो वृक्षारोपण की तैयारी नहीं की जा रही है इसके अलावा शहरों में भी वृक्षारोपण की तैयारी ज्यादा कहीं दिखाई नहीं दे रही है चर्चा चल रही है कि हर बार भारी धांधली की जाती है फर्जी बिल वाउचर लगाकर भ्रष्टाचार किया जाता है इस बार ऐसा ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए शासन प्रशासन द्वारा मध्य प्रदेश की मंडला जिले में व्यापक मात्रा में एक अभियान चलाकर सघन वृक्षारोपण कराया जाए और इस जिले को हरा-भरा बनाने के लिए परिणामकारी प्रयास किए जाएं जहां-जहां पूर्व में वृक्षारोपण किए गए हैं और उनमें सुरक्षा की आवश्यकता है तो उनमें विशेष ध्यान दिया जाए और जो पौधे अब लगाए जाएंगे उनकी विशेष देखरेख के लिए विशेष कार्यक्रम बनाया जाए ताकि वह कार्यक्रम असफल ना हो और इस जिले में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपूर्ण मध्य प्रदेश में सफल हो ऐसा प्रयास शासन प्रशासन के अलावा जनप्रतिनिधि समाजसेवी व अन्य समाज सेवी संस्थाएं करें तो जनहित में बेहतर होगा ऐसा लोगों का मानना है फिलहाल ऐसा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है जिससे लोग चर्चा कर रहे हैं कि इस जिले में वृक्षारोपण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है सिर्फ इसके नाम पर गड़बड़ी की जा रही है लोग कहते हैं हरियाली के नाम पर धांधली करने का कारोबार इस जिले में पुराना है जिसे अब बंद किया जाना चाहिए बहुत हो गया काफी लंबे समय से यह कारोबार किया जा रहा है शासन प्रशासन को इस विषय पर ध्यान देना होगा ऐसा लोगों का मानना है नागरिकों की मांग है कि तत्काल इस विषय पर गड़बड़ी बंद की जाए और हकीकत के धरातल में वृक्षारोपण का कार्य मध्य प्रदेश के मंडला जिले में कराया जाए ऐसी जन अपेक्षा है।