स्व.प्रहलाद मार्को की स्मृति पर दो दिवसीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता पौंड़ी में

81

 

उपस्थित क्षेत्र के नागरिकों ने स्वतंत्रता संग्रामके सेनानी और कम उम्र में उलगुलान के नारे के जनक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर किया उनको याद
रेवाँचल टाईम्स – मण्डला, जिले के डिंडोरी मुख्य मार्ग पर स्थित लिंगा पोंड़ी मिडिल स्कूल मैदान में शिक्षक स्व . प्रहलाद मार्को की स्मृति में दो दिवसीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा जयंती अवसर पर शनिवार 15 नवंबर को हुआ।
आयोजक समिति के अध्यक्ष भगत सिंह वरकड़े ने बताया है,कि स्वर्गीय श्री मार्को जी की याद में विगत कुछ वर्षों से इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। आगे बताया है, कि स्वर्गीय श्री मार्को जी बहुत ही अच्छे समाज-सुधारक, खेल प्रेमी और गोंडवाना लैंड के लेखक कवि थे। जिन्होंने इन क्षेत्रों में अनेकों उपलब्धियां हासिल भी की है। मंच संचालन कर रहे और विशिष्ट अतिथि पी.डी. खैरवार ने बताया कि श्री मार्कों ने इन क्षेत्रों में आगे आने सैकड़ों युवकों को प्रेरित करने का काम अपने जीवनकाल में किया है।उनकी यही इच्छा थी,कि इन क्षेत्रों में गोंडवाना क्षेत्र के लोग हर क्षेत्र में आगे बढ़ें।जिसको पूरी करने के लिए क्षेत्रीय लोगों ने ऐसे खेल आयोजन करके क्षेत्र के खिलाड़ियों , समाजसेवियों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देने में लगे हुए हैं। इस अवसर पर आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व प्रभारी प्राचार्य और मोहगांव जनपद अध्यक्ष जी एस भवेदी, विशिष्ट अतिथि पूर्व शिक्षक पूर्व प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी बी एस मसराम, विशिष्ट अतिथि दीर्घा में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता, समाजसेवी चंद्रगुप्त नामदेव,सहजान परस्ते,डी एस वरकड़े,पी डी खैरवार, ग्राम पंचायत युवा सरपंच नितिन तेकाम, वरिष्ठ समाज सेवी अरुण बैरागी, जीयन लाल मार्को, शिक्षक घनश्याम धुर्वे,फादल कुड़ापे, स्व.मार्को जी की धर्मपत्नी शकुंतला मार्को,बड़े पुत्र प्रशांत मार्कों और छोटे पुत्र डिप्टी कलेक्टर पन्ना आलोक मार्को सहित उपस्थित सभी खेलप्रेमियों ने भगवान बिरसा मुंडा और स्व.श्री प्रहलाद मार्को जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण,तिलक वंदन के साथ फीता काटकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करके इस प्रतियोगिता को खिलाड़ी भावना से संपन्न करके इस क्षेत्र में खूब आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी गईं । आगे यह भी बताया गया, कि इस दो दिवसीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता में बीस टीम से अधिक ने एंट्री कराई है।प्रथम दिवस छः टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्रथम विजेता को दस हजार, द्वितीय को पांच हजार और तृतीय को तीन हजार की राशि भेंटकर प्रोत्साहित किया जाना है। एंट्री शुल्क पांच सौ रुपए प्रति टीम रखी गई है ।16 नवंबर को शाम पांच बजे इस आयोजन का समापन होना है।
आयोजक समिति की ओर से अध्यक्ष भगत सिंह वरकड़े, उपाध्यक्ष हरि लाल परते, कोषाध्यक्ष माधव सिंह परते, करन नंदा, प्रभात जंघेला,मुकेश मार्को, लक्ष्मण मरावी, मुकेश मार्को, प्रेम सिंह, संजय आदि ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत तिलक वंदन और माल्यार्पण करके किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.