अतिक्रमण के नाम पर लाडली बहना को घर से बेदखल कर रही नगर पालिका नैनपुर

157

रेवांचल टाईम्स – मंडला, आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला की तहसील नैनपुर मैं माननीय मुख्यमंत्री की लाडली बहना योजना जिसने मध्यप्रदेश की सभी महिलाओं बेटियों का दिल जीत लिया था उनके उनके सम्मान और हक मिला था जिसके चलते संपूर्ण मध्यप्रदेश मैं महिलाओं ने फिर से वर्तमान सत्ता धारी पार्टी को खूब समर्थन दिया तो वही मुख्य मंत्री जी ने वादा किया की सभी लाडली बहनों को आवास की सुविधा भी प्रदान की जायेगी किंतु ऐसे योजना जब अर्मसार होती नजर आती है जब नगर पालिका नैनपुर वार्ड no 11 निवासी सुनीता प्रजापति पति संजय प्रजापति जिनकी उम्र 50 साल है जिनका कच्चा मकान झोपड़ी वार्ड नंबर 11 मैं सोसाइटी के बाजू मैं विगत 40 वर्षो से निवास कर रही है एवम आपने और आपने बच्चों के लिए आश्रय के नाम पे भी झोपड़ी है किंतु विगत कुछ महीनो पहले से दबंग पड़ोसियों द्वारा महिला के झोपड़ी मैं भी कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है उक्त जानकारी अनुशार बार बार शिकायत करने पर भी प्रशासन दबंगों के सामने झुकता नजर आया पीड़ित महिला ने बताया की मेरे पति की भी मृत्यु हो चुकी है अब ऐसे मैं मेरे पास कोई कमाई का साधन मोजूद नही है एवम महिला ने आरोप लगाते हुए बताया की कुछ दबंगों द्वारा नगर पालिका नैनपुर मैं अवेध तरीके से मकान तोड़ने का नोटिस दे दिया गया है महिला ने प्रशासन से न्याय की अपील करते हुए कार्यवाही करने की बात कही गई।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.