छिंदवाड़ा नगर निगम अध्यक्ष ने भोपाल पहुँचकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को दी जन्मदिन की बधाई
रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश के राजनीतिक गलियारों में उस वक्त खास गर्मजोशी देखने को मिली, जब छिंदवाड़ा नगर निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मांगो अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ को उनके जन्मदिन की बधाई देने विशेष रूप से भोपाल पहुँचे।
बधाई देने पहुँचा कार्यकर्ताओं का जत्था
छिंदवाड़ा जो कि कमलनाथ का गृह क्षेत्र भी है से आए इस प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल स्थित कमलनाथ के निवास पर पहुँचकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं। यह न सिर्फ नगर निगम अध्यक्ष की ओर से एक शिष्टाचार भेंट थी, बल्कि छिंदवाड़ा के कार्यकर्ताओं का अपने लोकप्रिय नेता के प्रति गहरा लगाव और सम्मान भी दर्शाती है।
शक्ति प्रदर्शन और आत्मीयता का संगम
यह दौरा केवल जन्मदिन की बधाई तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसे कार्यकर्ताओं के एक छोटे शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं का भोपाल पहुँचना यह बताता है कि स्थानीय स्तर पर नेताजी (कमलनाथ) के प्रति कितना उत्साह और समर्थन है। इस मौके पर कमलनाथ ने भी सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।