तालाब और पुलिया पर लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी नहीं है रास्ता , चढ़े भ्रष्टाचार की भेंट जिम्मेदार की मोंन सहमती से

86

 

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, आदिवासी बाहुल्य जिले में मुख्यमंत्री की योजनाओं को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे सरपंच- सचिव जमकर कर रहे भ्रष्टाचार, मानो शासन प्रशासन का कोई डर ही नहीं रहा ऐसे ही मामला मंडला जिले के जनपद पंचायत बिछिया के ग्राम खटोला में देखने को मिला पंचायत के अंतर्गत भांगड़ा टोला में 3 वर्ष पूर्व लाखों रुपए की लागत से पंचायत के द्वारा तालाब गहरीकरण और 10 लाख की लागत से दो पुलिया निर्माण किया गया था मगर पंचायत लाखों रुपए खर्चा करने के बाद रास्ता बनाना भूल गई क्योंकि तालाब पर जाने के लिए कोई भी पहुंच मार्ग नहीं था और बिना कोई रास्ते के पंचायत सरपंच सचिव के द्वारा लाखों रुपए खर्च कर दिए गए पहुंच मार्ग को नहीं बना पाए इसको लेकर ग्राम वासियों हमेशा आक्रोश का माहौल बना रहता है क्योंकि पहुंच मार्ग के लिए जमीन ही उपलब्ध नहीं है जिसकी वजह से ग्रामीणों को तालाब का कोई लाभ नहीं उठा पा रहे
जिसको लेकर सरपंच सचिव के द्वारा अपनी भ्रष्टाचारी और गलतियों को छुपाने के लिए किसानों की निजी पट्टा जमीन से जबरदस्ती जेबीसी से किसानों की मेड बादान तोड़कर जबरदस्ती जेबीसी से रास्ता बनाने की कोशिश की जिसका किसान के द्वारा विरोध किया गया और किसान ने बताया कि जब पुलिया निर्माण कार्य चालू था तब भी हमने इसका विरोध किया था फिर भी सरपंच और सहायक सचिव की मनमानी से दिन में काम बंद रहता और रात में चोरी छुपे चालू कर पुलिया का निर्माण कर दिया गया था।
इससे पहले भी काई बार तहसील दार और पटवारी के द्वारा किसान की स्वयं की पट्टाधारी जमीन बताया गया इसके बाबजूद भी सरपंच सचिव की गलतियों का खामियां किसानों को भुगतना पड़ रहा है किसान के द्वारा मध्यपदेश के मुख्यमंत्री डॉ• मोहन सिंह यादव से इंसाफ की मांग की है,

बिना रोड निर्माण के बन गई पुलिया लाखों रुपए की भेट चढ़ा भ्रष्टाचार
अब सोचने वाली बात ये हे कि जब जाने के लिए रास्ता ही नहीं था तो पंचायत सरपंच और सचिव के द्वारा तालाब गहरीकरण और पुलिया निर्माण कैसे किया गया और भ्रष्टाचारियों के भेट चढ़ गया मध्य प्रदेश सरकार के लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी ग्राम वासी तालाब तक का लाभ भी नहीं उठा पा रहे हैं अब देखना यह होगा कि मध्य प्रदेश सरकार दोषियों पर क्या कार्रवाई करती है ।
रमेश माड़वी सीईओ बिछिया इनका कहना है दोषियों पर होगी कड़ी कार्यवाही
इसकी जानकारी आपके द्वारा हमें दी गई है इसकी एक टीम बनाकर जांच की जाएगी, जो दोषी होगा उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.