थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर हत्या के प्रकरण का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार…

271

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में तंत्र मंत्र एवं झाॅडफूंक से पैसे कमाने के लिए आरोपियों ने हत्या की घटना को दिया था अंजाम जिसमे पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया जिनके नाम
1. सोनू उर्फ निशांत पिता मुकेश कछवाहा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम रामबाग,
2. प्रशांत उर्फ निहुल पिता गज्जु कछवाहा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम रामबाग थाना महाराजपुर
3. नितेश पिता श्यामलाल कछवाहा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम रामबाग थाना महाराजपुर
4. दादी उर्फ सुखचैन पिता मुखवा उर्फ प्रमोद यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कौरगांव थाना महाराजपुर
5. दिलीप नामदेव पिता स्व. प्रभूलाल नामदेव उम्र 40 वर्ष निवासी रेस्ट हाऊस के पीछे बिछिया थाना बिछिया

वही जानकारी के अनुसार दिनांक 15.06.24 को एक व्यक्ति का शव नदी नेवरगांव में मिलने की सूचना पर पुलिस टीम तत्काल रवाना हुई। जहाँ घटना स्थल पर मृतक की पहचान राहूल भांवरे के रूप में हुई। पुलिस द्वारा मौके की कार्यवाही करते हुए मर्ग क्रमांक 49/24 धारा 174 जा.फौ. कायम किया गया। मर्ग जाँच के दौरान मृतक राहुल भाँवरे की मां एवं पत्नी के विस्तृत कथन लेखबध्द किये गये। जिनसे ज्ञात हुआ की 12 जून की रात में करीबन 8-00 बजे राहुल घर से अभी आता हूँ कहकर गया है जो नहीं आया जिसका गुम की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। मर्ग जांच के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के निरीक्षण, मृतक राहुल के सिर में चोंट के निशान एवं प्राप्त पी.एम. रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना महाराजपुर में धारा 302, 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश हेतु जानकारी एकत्र की गयी। पुलिस अधीक्षक मण्डला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला के निर्देश पर एसडीओपी मण्डला के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। थाना प्रभारी महाराजपुर निरीक्षक ममता परस्ते एवं थाना स्टाफ द्वारा टीम के रूप में काम करते हुये अज्ञात आरोपी की तलाश के संबंध में लगातार प्रयास करते हुये लोगो से जमीनी स्तर पर पूछतांछ करते रहे। पुछताछ के दौरान मुखविर की सूचना पर संदेही दादी उर्फ सुखचैन पिता मुखवा उर्फ प्रमोद यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कौरगांव थाना महाराजपुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी। जिसने बताया कि दिनांक 12.06.24 को अपने साथी सोनू उर्फ निशांत कछवाहा, प्रशांत कछवाहा, नितेश कछवाहा सभी निवासी रामबाग से मिलकर पूर्व नियोजित प्लान बनाये कि किसी व्यक्ति को फाँसी लगाकर हत्या करना और उसी फाँसी की रस्सी से रूपया झड़ेगा तो हम लोग अमीर हो जायेगें तो आरोपी दादी उर्फ सुखचैन यादव द्वारा अपने मोहल्ले कौरगांव से राहूल भांवरे को शराब पिलाने तथा और शराब पिलाने का लालच देकर अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ आटो में बैठाकर बहेलियाटोला तरफ जोड़ा बिजली पोल के तरफ ले गये और वहां चारों ने शराब पीये तथा राहुल भांवरे को पिलाया राहूल भांवरे को नशा चढ़ने के बाद चारों दोस्तों ने बिजली के पोल में रस्सी फँसाकर राहूल के गले में फाँसी का फंदा डालकर चारों लड़को ने रस्सी को खींच कर राहुल भांवरे की हत्या कर दी और जब उन्हे लगा कि जिंदा है तो सोनू कछवाहा ने पत्थर से सिर में मारा उसके बाद चोरों दोस्त उसे आटो में राहूल भांवरे को ले जाकर सीमेन्ट की बोरी में पत्थर भरकर पत्थर को मृतक के पीठ में गमछे से बाँध कर बंजर पुल से नदी में फेंक दिये। दिनांक 13.06.24 को चारो दोस्तों ने बिछिया से दिलीप नामदेव को बुलाया और उसे बताया कि हम चारों दोस्तों ने एक व्यक्ति की फाँसी लगाकर हत्या कर उसी फाँसी की रस्सी को लाये है तुम अपने तंत्रमत्र से इस रस्सी से रूपयों की झड़ी करो। उक्त आरोपियों द्वारा रूपयों पैसों की लालच में हत्या को अंजाम देना और अपराध को झुपाने के लिये शव को पत्थर बांध कर नदी में फेंक देना स्वीकार किया। उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक 20.06.24 को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

वही उक्त कार्यवाही में एसडीओपी श्री पीयूष मिश्रा, निरीक्षक ममता परस्ते आर्मों, उनि. कुंवर बिसेन, भीमराम मेश्राम, योगेन्द्र चौहान, सुरजीत परमार, सउनि अनिल बिसेन, शिवशंकर राजपूत, रामकृष्ण बघेल,प्र.आर. चैनसिंह सैयाम, आर. प्रियांस पाठक, शिवा नाविक, तोष सिंह सल्लाम, राजबघेल, केशव मरावी, घन्नू यादव एवं अन्य थाना स्टाफ, सुरेश भटेरे सायबर सेल मंडला की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.