गुर्जर समाज ने मनाई आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण जयंती…

28

रेवांचल टाईम्स – गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान विष्णु के अवतार लोक देवता श्री देवनारायण भगवान की जयंती के शुभ अवसर पर समस्त गुर्जर समाज के द्वारा मुरैना में जीवाजी गंज पार्क में भगवान श्री देवनारायण जी को भोग लगाकर जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम मनाया गया जिसमें अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह डंगस, ने बताया कि भगवान श्री देवनारायण जी की जयंती माघ शुक्ल पक्ष सप्तमी के दिन गुर्जर समाज द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाती है. श्री देवनारायण भगवान श्री भगवान विष्णु का अवतार है. इस दिन हरियाणा, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में जगह-जगह राष्ट्रीय स्तर पर झांकियां, शोभायात्रा, पूजा एवं भंडारे जैसे धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन किये जाते हैं, जहां देश के कोने-कोने से भारी तादाद में लोग इकट्ठे होते हैं । अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के प्रदेश संयोजक बल्ली गुर्जर बांसुटा ने बताया कि श्री देवनारायण भगवान का अवतार कमल के पुष्प में से हुआ था उनका पालन पोषण माता साडू ने किया था श्री देवनारायण भगवान गायों के रक्षक थे । उन्होंने बगड़ावतों की पांच गायें खोजी , जिनमें सामान्य गायों से अलग विशिष्ट लक्षण थे । देवनारायण प्रातःकाल उठते ही सरेमाता गाय के दर्शन करते थे । यह गाय बगड़ावतों के गुरू रूपनाथ ने सवाई भोज को दी थी । देवनारायण के पास 98000 पशु धन था । जब देवनारायण की गायें राण भिणाय का राणा घेर कर ले जाता तो देवनारायण गायों की रक्षार्थ राणा से युद्ध करते हैं और गायों को छुड़ाकर लाते थे । देवनारायण की सेना में ग्वाले अधिक थे । 1444 ग्वालों का होना बताया गया है, जिनका काम गायों को चराना और गायों की रक्षा करना था । देवनारायण ने अपने अनुयायियों को गायों की रक्षा का संदेश दिया । जिन्होंने भीलवाड़ा (मेवाड़) में मंडल झील की स्थापना की थी. गुर्जर समाज में भगवान विष्णु के अवतार स्वरूप पूजे जाते है श्री देवनारायण की जयंती के अवसर पर सत्यभान गुर्जर अरदोनी, जसवीर सिंह गुर्जर नेताजी ,जितेंद्र कंसाना, ब्रजेश गुर्जर, गजेंद्र गुर्जर, हरेंद्र गुर्जर, संदीप बेसला दिनेश कंसाना, नत्थी गुर्जर, बिजेंद्र सिंह हरसाना, देवेंद्र सिंह मावई, सोनू रियाना, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.