खगोलीय लैब का किया गया उद्घाटन
रेवांचल टाईम्स – मंडला, ज़िले के नारायणगंज विकासखंड मुख्यालय अंतर्गत शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कूड़ामैली में खगोलीय लैब की स्थापना चुटका परमाणु एरोनिक परियोजना मध्यप्रदेश एनपीसीआईएल के सौजन्य से बीडीसीआईएल एवम् एसटीईएम लर्निनिग पीवीटी एलटीडी द्वारा किया गया है। एस्ट्रोनॉमी लैब के स्थापना से छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक शिक्षिकाओं में खुशी है की खगोलीय संबंध में बारीकियों को जानने समझने में मदद मिलेगा। जहां मुंबई से आए हुए वैज्ञानिक सहायक सुयश डाके द्वारा द,एस्ट्रोनॉमी लैब के उद्घाटन सत्र व प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक स्मृति पटेल जीव विज्ञान, अमित आनंद पांडे रसायन शास्त्र,भूगोल की शिक्षिका देवकी मसराम एवं प्रयोगशाला सहायक आर्यन ठाकुर सहित शिक्षक शिक्षिकाओं को बारीकियों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण भी दिया गया।
सफलतापूर्वक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न होने पर प्रशिक्षक वैज्ञानिक श्री डाके सहित परियोजना उपप्रबंधक का प्राचार्य आर के भांडे द्वारा आभार व्यक्त किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम दौरान चुटका परमाणु परियोजना के उप प्रबंधक अमित कुमार गुप्ता, जगदीप वर्मा, एवम् एसटीईएम लर्निनिग पीवीटी एलटीडी जिला प्रोजेक्ट समन्वयक मोहित कुमरकर उपस्थित रहे।