मध्यप्रदेश से राज्यसभा की खाली हो रही सीट से इस बार सेन समाज का प्रत्याशी –?
रेवांचल टाईम्स – मध्यप्रदेश से इस बार भाजपा की दो सीट खाली हो रही है जहाँ पर मध्यप्रदेश सेन समाज कई सालो से भाजपा संगठन से मांग करते हुए आ रहा है विगत विधानसभा व लोकसभा मे भी सेन समाज ने भाजपा को वोट किया था विश्वास सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस बार भाजपा संगठन सेन समाज का प्रत्याशी को राज्यसभा भेजना चाह रहा है किन्तु प्रत्याशी भाजपा कार्यकर्त्ता मे से ही हो कैसा भाजपा संगठन चाह रहा जिसे देखते हुए श्री विक्रम सेन जो भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाज सेवक भी है दूसरा नाम सुनील श्री वास जो भाजपा के वरिष्ठ व भाजपा संगठन मे कई पदो पर भाजपा का काम कर चुके है अनुभवी भी है सामाजिक संगठनों मे भी पदधिकारी भी है जिनके नाम पर मोहर लग सकती अब देखना है की भाजपा संगठन जिसके नाम पर मोहर लगता है!
