बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत किया गया PC & PNDT अधिनियम का जागरूकता कार्यक्रम

25

दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी,,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्याम सिंगौर के मार्गदर्शन में आज गुरूवार को नर्मदा पैरामेडिकल कॉलेज में प्रशासक वन स्टॉप सेन्टर श्रीमती सविता धार्वे, परामर्शदाता वन स्टॉप सेन्टर श्रीमती निकिता मरकाम पीसी एण्ड पीएनडीटी अधिनियम 1994 ( पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम 1994) के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। यह अधिनियम क्यों बनाया गया? इस विषय पर भी प्रकाश डाला गया कि भारत में कन्या भ्रूण हत्या एवं गिरते लिंगानुपात के लिए यह अधिनियम कितना आवश्यक है।साथ ही वन स्टॉप सेन्टर केस वर्कर श्रीमती रितु खांडे एवं विधिक सलाहकार श्रीमती स्मिता चौरसिया द्वारा वन स्टॉप सेन्टर (सखी), महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वन स्टॉप सेन्टर डिंडोरी हेल्पलाइन नंबर 7828195167 के विषय में चर्चा की गई। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेन्टर केस वर्कर श्रीमती रागिनी धुर्वे उपस्थित रहीं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

21:10