संयुक्त किसान मोर्चा, मध्यप्रदेश

201

 

अडानी कोल ब्लॉक प्रभावितों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करना बंद करें सरकार, अखिलेश शाह पर की गई जिला बदर कार्रवाई के विरोध में प्रतिनिधिमंडल जाएगा सिंगरौली

रेवाँचल टाईम्स – भोपाल। सिंगरौली जिले के घिरोली ब्लॉक में अडानी को कोल ब्लॉक आबंटित किए जाने का विरोध कर रहे, बासी बरदह गांव के अखिलेश शाह को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर मारपीट करने तथा लंघाडोल थाना ले जाकर खाली कागज़ों पर जबरदस्ती हस्ताक्षर कराए जाने की संयुक्त किसान मोर्चा, मध्यप्रदेश ने कड़ी निंदा की है। इस अवैध गिरफ्तारी के समय जब अखिलेश शाह ने यह पूछा कि उनकी गिरफ्तारी कौन से केस में हैं?, तब उन्हें कहा गया कि न्यायालय में जब पेश करेंगे तब देख लेना। तुम्हारे खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है।

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि यह वह इलाका है, जहां पुलिस प्रशासन द्वारा पहले भी अडानी कोल ब्लॉक प्रभावितों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं, ग्रामीणों को नजर बंद कर जबरदस्ती लाखों पेड़ काटे जा रहे हैं। विस्थापित किसान और उनके संगठन जब इसका विरोध करते हैं, लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आपत्ति और असहमति दर्ज कराते है, तो उन्हें इस तरह से आतंकित किया जाता है।

संयुक्त किसान मोर्चा ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से आदिवासियों पर दमन बंद करने, फर्जी मुकदमे रद्द करने तथा अडानी कोल ब्लॉक आवंटन रद्द करने की मांग की है। किसान मोर्चा ने जानकारी दी है कि उसका एक प्रतिनिधिमंडल अविलंब बासी बैरदह गांव एवं इलाके में जाकर प्रभावित आदिवासियों से मुलाकात करेगा तथा सिंगरौली में पुलिस अधिकारियों से बात करेगा ।

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.