एथलेटिक्स का महाकुंभ छिंदवाड़ा में प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन ​5000 मीटर में पायल और रघुनंदन ने मारी बाजी, PG कॉलेज मैदान के लिए ₹10 लाख की सौगात

33

रेवांचल टाइम्स​ छिंदवाड़ाखेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, छिंदवाड़ा के तत्वावधान में आयोजित अंतर-महाविद्यालयीन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। इस आयोजन में बालाघाट, सिवनी, पांढुरना और छिंदवाड़ा जिले के कुल 36 पुरुष और 20 महिला महाविद्यालयों की टीमों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की, जिससे यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के कैलेंडर का एक प्रमुख इवेंट बन गई।
​महापौर ने किया उद्घाटन, मैदान के लिए बड़ी घोषणा
​प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. युवराज पाटिल, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. वाय के शर्मा और अन्य गणमान्य प्राचार्य व प्राध्यापक मंच पर मौजूद थे।
​उद्घाटन समारोह को और भी खास बनाते हुए, महापौर अहाके ने पीजी महाविद्यालय मैदान के विकास हेतु ₹10 लाख (दस लाख रुपये) देने की बड़ी घोषणा की, जिससे खिलाड़ियों में उत्साह की लहर दौड़ गई।
​शुरुआती रेस में दिखा दमख़म
​प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. वाय के शर्मा द्वारा पूजा-अर्चना के बाद 5000 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया गया। दिन भर चले कड़े मुकाबले और उत्साहवर्धक प्रतिस्पर्धा के बाद, शुरुआती स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे
स्पर्धा वर्ग प्रथम स्थान द्वितीय स्थान
5000 मीटर पुरुष रघुनंदन नवीन
5000 मीटर महिला पायल तीजन
लंबी कूद पुरुष अनिकेत सुमित
लंबी कूद महिला ज्योति धुर्वे हिरमोतिन
गोला फेंक पुरुष चंद्रप्रकाश रितेश
गोला फेंक महिला नूपुर इंदु ठाकरे
रिले में पीजी कॉलेज का दबदबा
​सबसे रोमांचक स्पर्धाओं में से एक, 4 x 400 मीटर रिले में मेजबान पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष और महिला दोनों वर्गों में प्रथम स्थान हासिल किया। शासकीय महाविद्यालय वारासिवनी ने दोनों ही वर्गों में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
​संगठन सचिव डॉ. सुशील पटवा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जबकि संचालन डॉ. के सी बापू राऊर ने और आभार डॉ. अजय सिंह ठाकुर ने व्यक्त किया। यह सफल आयोजन डॉ. जी एस आर नायडू, डॉ. गेंद लाल विश्वकर्मा सहित कई प्राध्यापकों और क्रीड़ा अधिकारियों के सहयोग से संपन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.