चिकित्सक टीम की वजह से एक महिला को मिला नया जीवन

47

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स/मंडला कलेक्टर मंडला डॉ. सलोनी सिडाना के प्रयास और जिला चिकित्सालय में आईसीयू वार्ड तथा आधुनिक मशीनों की उपलब्धता होने से जिलेवासियों को मण्डला चिकित्सालय में ही सुविधा मिलने लगी है। जिला अस्पताल में चिकित्सक टीम की वजह से एक महिला को नया जीवन मिला।
जानकारी के मुताबिक मोहगांव निवासी क्रांति सिरसाम पति राजकुमार उम्र 20 वर्षीय को सांप के काटने के बाद घरवाले महिला को जिला अस्पताल लेकर आए थे। 30 जून 2024 मरीज को आईसीयू में भर्ती कर डॉ. मनोज मुराली तथा डॉ. मोहसिन मंसूरी एम.डी. मेडिसिन के द्वारा तत्काल ही उसका उपचार शुरू कर दिया जिससे उसकी जान बच गई। निश्चेतना विशेषज्ञ प्रवीण उइके ने बताया कि मरीज को कृत्रिम साँस की नली डालकर मरीज को नवीन आईसीयू में वेन्टीलेटर सपोर्ट पर रखा गया तथा आज को मरीज को सफलतापूर्वक वेन्टीलेटर से बाहर किया गया। इस प्रकार जिला चिकित्सालय के आईसीयू स्टॉफ तथा चिकित्सकों के अथक प्रयास से सर्पदंश से पीड़ित महिला की जान बचाई गई। वेंटिलेटर की सुविधा होने से मरीजों की जान बचाई। साथ ही समस्त डॉ स्टाफ के द्वारा आम नागरिक से निवेदन किया गया है की सर्पदंश होने पर तत्काल ही पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल लेकर ही जाना चाहिए जिससे की समय रहते पीड़ित व्यक्ति की जान बचाई जा सकें।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.