सिन्धी समाज में विवाह आयोजनों को लेकर बड़ा फैसला, 1 जनवरी 2026 से नई व्यवस्था लागू

20

 

रेवांचल टाइम्स – मंडला सामाजिक सरोकार सिन्धी समाज में विवाह आयोजनों को लेकर निर्णयअनुशासन, मर्यादा और संस्कारों को सशक्त करने नई समय-सारिणी लागू

श्री पूज्य सिन्धी पंचायत, मंडला की कार्यकारिणी बैठक 15 दिसंबर 2025 को सम्पन्न हुई, जिसमें समाजहित को ध्यान में रखते हुए वैवाहिक आयोजनों से जुड़े अनुशासनात्मक एवं संस्कारात्मक सुधारों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पंचायत का उद्देश्य विवाह जैसे पवित्र संस्कार को सादगी, गरिमा और पारंपरिक मूल्यों के अनुरूप आयोजित करना है।

बैठक में तय किया गया कि विवाह कार्यक्रमों में अनावश्यक विलंब, शोर-शराबा एवं मर्यादा भंग करने वाली गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु स्पष्ट समय-सारिणी लागू की जाएगी। इसके अंतर्गत—
महिला संगीत (लाडा) का आयोजन सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही किया जाएगा।
रामसत प्रातः 10:30 बजे तथा मुकुट बंधन दोपहर 12 बजे सम्पन्न होगा।
दूल्हे का प्रवेश पैदल, केवल निकट संबंधियों के साथ शालीन एवं मर्यादित तरीके से किया जाना अनिवार्य रहेगा।
जानिवासा का समय दोपहर 3 बजे निर्धारित किया गया!

Leave A Reply

Your email address will not be published.