घटिया सड़क निर्माण ने खोली लोक निर्माण विभाग की पोल

मंडला में पेंच वर्क की सड़कों पर गड्ढों का साम्राज्य, हादसों से दहशत

40

दैनिक रेवांचल टाईम्स – मंडला। नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग द्वारा हाल ही में कराए गए सड़क मरम्मत कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराए गए पेंच वर्क का हाल यह है कि निर्माण के कुछ ही दिनों के भीतर सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

नगर के प्रमुख मार्गों से लेकर अंदरूनी सड़कों तक गड्ढों की भरमार ने आमजन की जान जोखिम में डाल दी है। आए दिन दोपहिया वाहन चालक फिसलकर घायल हो रहे हैं, वहीं चार पहिया वाहनों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि यह स्थिति लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और संबंधित ठेकेदार की मिलीभगत का परिणाम है, जहाँ मानक गुणवत्ता को ताक पर रखकर केवल औपचारिकता निभाई गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पेंच वर्क के नाम पर घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिससे पहली ही बारिश में सड़कें उधड़ने लगीं। बावजूद इसके विभागीय स्तर पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

नगरवासियों ने मांग की है कि इस पूरे सड़क निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, दोषी अधिकारियों एवं ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई हो तथा क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनः निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जाए।

यदि समय रहते लोक निर्माण विभाग द्वारा जवाबदेही तय नहीं की गई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो यह लापरवाही भविष्य में किसी बड़ी जनहानि का कारण बन सकती है। अब आवश्यकता है कि शासन-प्रशासन केवल कागजी कार्रवाई तक सीमित न रहकर जमीनी स्तर पर गुणवत्ता की जांच करे, ताकि जनता का विश्वास बहाल हो सके और सड़कें सुरक्षित बन सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.