चन्द्रविजय महाविद्यालय में पीएम-ऊषा योजना के तहत गोंडी पेंटिंग कार्यशाला का शुभारंभ

16

दैनिक रेवांचल टाइम्स – डिंडोरी , चन्द्रविजय महाविद्यालय में ‘प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान’ (PM-USHA) के कंपोनेंट-3 के अंतर्गत ‘इंडियन आर्ट एंड कल्चरः गोंडी पेंटिंग’ विषय पर 15-दिवसीय कार्यशाला का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष धुर्वे ने की। अपने उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. संतोष धुर्वे ने गोंडी पेंटिंग को भारतीय जनजातीय कला की अमूल्य धरोहर बताते हुए इसके संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी कार्यशालाएं न केवल विद्यार्थियों की रचनात्मक सोच को विस्तार देती हैं, बल्कि उन्हें अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से भी जोड़ती हैं।’’ सेडमैप समन्वयक श्री एस.के. शर्मा ने विद्यार्थियों को कार्यशाला की विस्तृत कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी। वहीं पी.एम.-ऊषा योजना के सह-समन्वयक डॉ. रवि सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का कौशल संवर्धन करना है। उन्होंने कहा कि गोंडी कला की बारीकियों, प्रतीकों और शैलियों को सीखकर विद्यार्थी कला के क्षेत्र में अपना आर्थिक विकास भी कर सकेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के विधा प्रभारी डाॅ. अनीता मेश्राम, सुश्री पूजा धुर्वे, दानियल प्रसाद, योगेश वालरे एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डाॅ. अनीता मेश्राम ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए समारोह का समापन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.