डीपीसी लॉ कॉलेज एवं एसएससी शिक्षा महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले

13

रेवांचल टाईम्स – सिवनी, डी पी सी लॉ कॉलेज तथा एस एस सी शिक्षा महाविद्यालय ड्रीमलैंड सिटी कटंगी रोड सिवनी के ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन के मैचों का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन-वंदन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि हर्ष चतुर्वेदी (संचालक, श्रीराम आदर्श विद्यालय सिवनी), डॉ. रामकुमार चतुर्वेदी (संचालक, डी पी सी लॉ कॉलेज एवं एस एस सी शिक्षा महाविद्यालय सिवनी), अजय चतुर्वेदी (प्रबंधक, डी पी सी–एस एस सी एजुकेशन ग्रुप) एवं विधि विभागाध्यक्ष अखिलेश यादव (एडवोकेट) ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस उछालकर मैच का शुभारंभ कराया। पहले मैच में एस एस सी शिक्षा महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डी पी सी लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 9 ओवर में 134 रन बनाकर 8 विकेट से विजय हासिल की। दूसरा मैच एस एस सी स्टाफ एवं श्रीराम आदर्श विद्यालय कटंगी रोड सिवनी के विद्यार्थियों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर श्री राम आदर्श विद्यालय के विद्यार्थियों ने एस एस सी स्टाफ को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। एस एस सी स्टाफ की टीम ने 10 ओवर में 78 रन पर 7 विकेट खोए और 79 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में श्री राम आदर्श विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए 6 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर 7 विकेट से जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट के दौरान श्रीमती निधि चतुर्वेदी सुनील रजक गौरव सिसोदिया शिवदत्त पांडे श्रीमती अन्नपूर्णा मिश्रा मैडम, श्रीमती वैशाली ठाकुर वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार संजय जैन (संजू), सतेंद्र हिरनखेड़े बसंत यादव सर सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। आयोजन समिति के प्रमुख आधार रामेश्वर पांडे अनिकेत अहिरवार सर, गौरव सिसोदिया एवं क्षितिज ठाकुर रहे। प्रथम मैच में अंपायर की भूमिका अक्षय डोंगरे एवं कुलदीप परमार ने निभाई, जबकि दूसरे मैच में अरुण वंशकार एवं जिशान मंसूरी ने अंपायरिंग की। स्कोरर के दायित्व का निर्वहन क्षितिज ठाकुर एवं प्रतीक कुशवाहा द्वारा किया गया।आयोजन समिति द्वारा जानकारी दी गई कि दिनांक 09 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे से श्रीराम आदर्श विद्यालय डूंडा सिवनी एवं श्री राम आदर्श विद्यालय कटंगी रोड सिवनी के बीच प्रथम मैच खेला जाएगा।
वहीं दूसरा मैच डी पी सी लॉ कॉलेज एवं डी पी सी आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस एवं एजुकेशन कॉलेज सिवनी के बीच आयोजित होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.